17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटली में दिखाया जाएगा ईसा मसीह का कफन

 इटली में रविवार को शुरू हो रही एक प्रदर्शनी में ईसा मसीह का कथित कफन 'तूरिन श्राउडÓ दिखाया जाएगा। कफन के अवशेष तूरिन शहर के कैथेड्रल में दिखाए जाएंगे। हेरिंगबोन लिनन के बने इस कपड़े में लंबे बालों और दाढ़ी वाले एक व्यक्ति की छाप है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

vijay morya

Apr 19, 2015

इटली में रविवार को शुरू हो रही एक प्रदर्शनी में ईसा मसीह का कथित कफन 'तूरिन श्राउडÓ दिखाया जाएगा। कफन के अवशेष तूरिन शहर के कैथेड्रल में दिखाए जाएंगे। हेरिंगबोन लिनन के बने इस कपड़े में लंबे बालों और दाढ़ी वाले एक व्यक्ति की छाप है।

इस 4.42 मीटर लंबे और 1.13 मीटर चौड़े कफन में सूली पर चढ़ाए जाने के साथ कई चोटों के निशान दिखाई देते हैं।

इस अवशेष की प्रमाणिकता को लेकर दशकों से तर्क किए जाते रहे हैं। शोध जर्नल 'नेचरÓ द्वारा 1998 में जारी इस कफन की कार्बनिक तारीख के परीक्षण की रपट में बताया गया कि यह कपड़ा 1260 से 1390 के बीच बनाया गया था और यह मध्ययुगीन धोखे से ज्यादा कुछ भी नहीं है।

कपड़े को ईसा मसीह का कफन मानने वालों का दावा है कि शोधकर्ताओं ने गलती से कपड़े के आधुनिक आवेषण का परीक्षण कर लिया था। उनका कहना था कि अन्य परीक्षणों के परिणामों के मुताबिक, कपड़े में पौधे के पराग निहित हैं, जो केवल पवित्र भूमि में ही पाए जा सकते हैं।

तूरिन के मेयर पीरो फासिनो ने बताया कि यह बहुत बड़ा आयोजन है। जब भी यह कफन दिखाया गया, हमने जनता, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी संख्या में भागीदारी देखी है। उन्होंने बताया कार्यक्रम में पोप फ्रांसिस के आने की भी उम्मीद है।