27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के इस बीमारू देश ने भारत को हथियार बेचने पर लगाया बैन, ब्लैक लिस्ट में डाला 

Turkey bans arms sales to India: रिपोर्ट के मुताबिक 10 जुलाई 2024 को ही ये फैसला इस देश की संसद के एक बंद कमरे के भीतर ले लिया गया था।

2 min read
Google source verification
Turkey bans arms sales to India Recep Tayyip Erdogan Secretly Ordered this

Turkey PM Recep Tayyip Erdogan With PM Narednra Modi

Turkey bans arms sales to India: दुनिया का बीमारू देश और पाकिस्तान का दोस्त तुर्किए अब भारत को ही आंख दिखा रहा है। दक्षिण एशिया में पाकिस्तान के साथ अपना समर्थन दिखाने के लिए उसने भारत को हथियार बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यानी अब तुर्किए भारत को हथियार और रक्षा-संबंधी वस्तुओं के निर्यात नहीं करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक तुर्किए ने ये फैसला तुर्किए की संसद के एक बंद कमरे में सीक्रेट तरीके से लिया है। जिसमें प्रधानमंत्री रेसेप तैयप एर्दोगन की अहम भूमिका है।

10 जुलाई को ही चुपचाप कर लिया फैसला

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 10 जुलाई 2024 को तुर्किए की विदेश मामलों की समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया था। जिसके मुताबिक तुर्की की शीर्ष हथियार खरीद संस्था रक्षा उद्योग एजेंसी (SAB) के उपाध्यक्ष मुस्तफा मूरत सेकर ने गलती से भारत के संबंध में सरकार की गुप्त नीति का खुलासा कर दिया। इस मामले को संवेदनशील बताते हुए सेकर ने समिति को बताया कि अगर ग्राहक भारत में है तो सैन्य प्रकृति की किसी भी वस्तु को सरकार की तरफ से मंजूरी नहीं दी गई है।

भारत को ब्लैक लिस्ट में डाला

दरअसल भारत दुनिया के शीर्ष पांच हथियार आयातकों में से एक है। तुर्किए का ये कहना है कि उसकी राजनीतिक परिस्थितियों और पाकिस्तान के साथ उसकी दोस्ती के चलते विदेश मंत्रालय भारत में किसी भी उत्पाद के निर्यात को प्रतिबंधित कर रहा है। इसलिए तुर्किए अपनी कंपनियों को भारत को हथियार बेचने का कोई परमिट नहीं देता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि तुर्किए ने भारत को उन देशों की ब्लैकलिस्ट में रखा है जिन्हें तुर्किए सैन्य और रक्षा सामान नहीं बेच सकता है।

बीते एक दशक में तुर्किए के प्रधानमंत्री एर्दोगन के कार्यकाल के दौरान भारत और तुर्किए के रिश्तों में काफी गिरावट आई है। जिसमें पाकिस्तान का रोल सबसे ज्यादा हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के चलते अब तुर्किए भी भारत से किनारा कर रहा है।