
Turkey strikes Kurdish targets in iraq and Syria
पिछले कुछ समय से तुर्की (Turkey) के कुर्दिस्तानी उग्रवादियों (Kurdish Militants) के खिलाफ एक्शन लेने की चर्चाएं चल रही हैं। 1978 से तुर्की और कुर्दिस्तानी उग्रवादियों में संघर्ष चल रहा है। अंतर्राष्ट्रीय दबाव के चलते काफी समय से तुर्की इन उग्रवादियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा था। पर अब तुर्की ने इस पूरे मुद्दे पर सख्त रवैया अपना लिया है। साथ ही इराक (Iraq) और सीरिया (Syria) में रह रहे इन कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ एक्शन लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
लगभग 500 ठिकानों पर किया हमला
तुर्की हाल ही में कुर्दिस्तानी उग्रवादियों के खिलाफ एक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों में अब तक तुर्की ने इराक और सीरिया में करीब 500 कुर्दिस्तानी ठिकानों पर हमला किया है।
यह भी पढ़ें- रूस ने किया यूक्रेन के अस्पताल पर हमला, नवजात शिशु की हुई मौत
अब तक 254 आतंकियों को मार गिराया
तुर्की के रक्षा मंत्री हुलुसी अकर (Hulusi Akar) ने इस पूरे मामले के बारे में बात करते हुए बताया कि अब तक तुर्की के हमलों में इराक और सीरिया में कुल 471 कुर्दिस्तानी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। अकर के अनुसार इन हमलों में अब तक 254 कुर्दिस्तानी आतंकियों को मार गिराया जा चुका है।
जारी रहेगी कार्रवाही
रिपोर्ट के अनुसार तुर्की की यह कार्रवाही अभी खत्म नहीं हुई है और आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। कल ही तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयन एर्दोगन ने कुर्दिस्तानि उग्रवादियों के खिलाफ जल्द ही ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें- जेरूसलम में बस स्टैंड्स के पास हुए दो बम धमाके, 1 की मौत और करीब 15 घायल
Published on:
23 Nov 2022 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
