तुर्की-सीरिया में मौत 28000 के पार, शवों का मिलना जारी, वीडियो में देखें दर्दनाक मंजर
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंम से मौत का आंकड़ा 28 हजार पार कर गया और मिनट दर मिनट जमींदोज हो चुकी इमारतों से लाशें निकल रही हैं। इस बीच तुर्की में पीड़ित लोगों के साथ जमकर लूटपाट भी हो रही है।