
Two brothers from Haryana murdered Indian student in Australia, arrested
पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हुई भारतीय छात्र की हत्या का पर्दाफाश हो गया है। मेलबर्न की सबसिटी ऑरमंड में 22 साल के एमटेक छात्र नवजीत संधू (Navjeet Sandhu) की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। अब पता चला है कि नवजीत की हत्या भारत के हरियाणा के 2 भाईयों ने ही की थी। मेलबर्न पुलिस ने अब दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का नाम अभिजीत और रॉबिन गार्टन है। उन्हें न्यू साउथ वेल्स के गॉलबर्न से गिरफ्तार किया गया है।
मृतक नवजीत के चाचा ने बताया कि नवजीत हरियाणा (Haryana) के करनाल का ही था और आरोपी भी करनाल के रहने वाले थे। नवजीत का एक स्टूडेंट ग्रुप था जिसमें सारे भारतीय ही थे। नवजीत के एक दूसरे भारतीय दोस्त ने उसे अपना सामान लेने के लिए अपने घर चलने के लिए कहा था क्योंकि उसके पास एक कार थी। जब उसका दोस्त अंदर गया तो नवजीत ने कुछ चिल्लाने की आवाज़ सुनी।
जब नवजीत ने अंदर जाकर देखा तो छात्रों में लड़ाई हो रही थी। इन लोगों में किराए को लेकर विवाद हो गया था। नवजीत इस विवाद को सुलझाने की कोशिश करने लगे। तभी एक साथी छात्र (आरोपी) ने नवजीत की छाती पर चाकू घोंप दिया यही नहीं उसने साथी छात्रों पर भी चाकू से हमला किया जिसमें नवजीत का 30 वर्षीय दोस्त भी घायल हो गया था।
नवजीत के परिजनों ने बताया कि नवजीत एक मेधावी छात्र था और उसे जुलाई में छुट्टियों के लिए अपने परिवार के साथ आना था। डेढ़ साल पहले वो स्टूडेंट वीज़ा पर ऑस्ट्रेलिया चला गया था। उसके पिता किसान हैं उन्होंने नवजीत की पढ़ाई के लिए अपनी डेढ़ एकड़ जमीन तक बेच दी थी। इस हत्याकांड के आरोपियों की तलाशी के लिए विक्टोरिया पुलिस ने बीती 5 मई को आरोपी दोनों भाइयों की बायो और तस्वीरें जारी की थीं। तब 7 मई को ये दोनों भाई पकड़े गए।
Published on:
09 May 2024 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
