
Cars collision
दुनियाभर में अक्सर ही रोड एक्सीडेंट के कई मामले देखने को मिलते हैं। रोड सेफ्टी को वैसे तो हर देश में बेहद ही अहम माना जाता है, पर अक्सर ही इसमें चूक होने से रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते हैं। कुछ एक्सीडेंट्स ज़्यादा भीषण नहीं होते, पर कुछ जानलेवा होते हैं। ऐसा ही एक मामला बुधवार को अमेरिका (United States Of America) में देखने को मिला। अमेरिका के टेक्सास (Texas) में हाईवे पर 2 कारों में जोरदार एक्सीडेंट हो गया।
2 कारों की जोरदार टक्कर
बुधवार की सुबह लोकल समयानुसार करीब 6 बजकर 30 मिनट पर यह एक्सीडेंट हुआ। यह हादसा टेक्सास के ज़वाला काउंटी (Zavala County) के बेट्सविल (Batesville) शहर में साउथ टेक्सास हाईवे पर हुआ। जानकारी के अनुसार 2009 होंडा सिविक (Honda Civic) में कुछ लोग पुलिस से बचकर भाग रहे थे। इस कार में 6 अवैध माइग्रेंट्स थे जिनके पास वैध दस्तावेज भी नहीं थे। इनमें से कुछ अवैध माइग्रेंट्स होंडुरास के थे। इस कार का ड्राइवर टेक्सास के ह्यूस्टन (Houston) से था। पुलिस से बचने के लिए ये लोग तेज़ी से कार ड्राइव कर रहे थे। साउथ टेक्सास हाईवे पर दूसरी तरफ से आ रही 2015 शेव्रोले इक्विनॉक्स (Chevrolet Equinox) से टकरा गई जिसमें 2 लोग थे और दोनों अमेरिका के जॉर्जिया (Georgia) राज्य से थे। दोनों कारों के बीच जोरदार टक्कर हुई जिससे इक्विनॉक में तो आग भी लग गई। इसका असर सिविक पर भी पड़ा।
8 लोगों की मौत
दोनों कारों के एक्सीडेंट में दोनों कारों के सभी 8 लोगों की मौत हो गई। 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8वे व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई।
Published on:
09 Nov 2023 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
