
Two planes collided in USA
प्लेन क्रैश (Plane Crash) और दूसरे विमान हादसों के मामले अक्सर ही देखने को मिलते हैं। कभी लापरवाही से, तो कभी तकनीकी खराबी के चलते विमान हादसे होते हैं। सोमवार को अमेरिका (United States Of America) में ऐसा ही एक हादसा हुआ। अमेरिकी राज्य एरिज़ोना (Arizona) के स्कॉट्सडेल (Scottsdale) शहर के एयरपोर्ट पर सोमवार को दो विमानों की भीषण टक्कर हो गई। दरअसल अमेरिकी हेवी मेटल बैंड मोट्ली क्रू (Mötley Crüe) के सिंगर विन्स नील (Vince Neil) का प्राइवेट जेट, रनवे से उतर गया और एयरपोर्ट पर खड़े एक अन्य विमान से टकरा गया। हालांकि विन्स का प्राइवेट जेट साइज़ में ज़्यादा बड़ा नहीं था और हादसे के वक्त मोट्ली क्रू सिंगर विमान में मौजूद भी नहीं थे।
दोनों विमानों की इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक, विन्स के प्राइवेट जेट का पायलट था। इस हादसे के वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है।
इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं। इनमें विन्स के प्राइवेट जेट का को-पायलट, दो अन्य यात्री और खड़े हुए विमान में सवार एक व्यक्ति शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस हादसे के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार विन्स के प्राइवेट जेट के मुख्य लैंडिंग गियर में खराबी आ गई और इसी वजह से लैंडिंग के दौरान वो रनवे से उतर गया और दूसरे विमान से उसकी टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें- बैंक के बाहर आत्मघाती धमाका, अफगानिस्तान में 5 लोगों की मौत
Updated on:
11 Feb 2025 04:39 pm
Published on:
11 Feb 2025 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
