27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-चीन के बाद शक्तिशाली तूफान यागी का वियतनाम में कहर, 4 की मौत, 78 घायल, देखें खौफनाक Video

Typhoon Yagi: यागी तूफान के चलते भारत के आंध्र प्रदेश, ओडिशा समेत तटीय राज्यों के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

2 min read
Google source verification
Typhoon Yagi in Vietnam After India and China watch video

Typhoon Yagi: शक्तिशाली सुपर टाइफून यागी भारत में 3 दिनों तक सक्रिय रहेगा। जिसके चलते भारत के आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है। वहीं चीन (China) में तबाही मचाने के बाद अब ये तूफान वियतनाम चला गया है। वियतनाम (Vietnam) में इस यागी तूफान ने काफी तबाही मचाई है। वियतनाम के मौसम विभाग ने बताया कि ये टाइफून यागी पिछले 30 सालों में उत्तरी क्षेत्र में आया सबसे शक्तिशाली तूफान है। यहां पर 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 78 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वियतनाम में इस तूफान के काफी खौफनाक वीडियो भी जारी हो रहे हैं। 

वियतनाम के कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बताया कि मरने वालों में तटीय प्रांत क्वांग निन्ह से 3 और उत्तरी प्रांत हाई डुओंग से एक व्यक्ति शामिल है। घायलों में 58 लोग क्वांग निन्ह से और 20 लोग बंदरगाह शहर हाई फोंग से हैं। शनिवार शाम तक, क्वांग निन्ह में छह लोगों और एक जहाज के लापता होने की सूचना थी। 13 मानव रहित मछली पकड़ने वाले जहाजों और एक मानव रहित पर्यटक जहाज सहित चौदह जहाज बड़ी लहरों और तेज़ हवाओं के कारण डूब गए।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि अब तक संवेदनशील क्षेत्रों में लगभग 53 हजार निवासियों, विशेष रूप से जलीय कृषि क्षेत्रों के पास नाजुक और अस्थायी घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 

चीन में भी तबाही 

यागी तूफान ने चीन में तबाही मचा दी है। इसका असर हैनान और गुआंगडोंग में देखने को मिल रहा है। हैनान और गुआंगडोंग प्रांतों में आपदा राहत के लिए केंद्रीय बजट से 200 मिलियन युआन यानी लगभग 28.2 मिलियन डॉलर जारी किए गए हैं। इन पैसों से सड़कों, पुलों, जल संरक्षण सुविधाओं, स्कूलों और अस्पतालों की मरम्मत की जाएगी। साथ ही यागी तूफान से जहां पर नुकसान हुआ है, वहां पर मरम्मत कार्य किया जाएगा।

इस साल का 11 वां तूफान

इस साल का ये 11वां तूफान है। सुपर टाइफून 'यागी' शुक्रवार को चीन में दो बार आया, पहले हैनान और फिर गुआंगडोंग में देखा गया। यागी तूफान के चलते यहां के सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया गया है।

चीन के जल संसाधन मंत्रालय ने शनिवार को एक बैठक की। बैठक में यागी तूफान से प्रभावित क्षेत्रों के बारे में चर्चा की गई। लगातार हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के खतरे पर भी चर्चा की गई।