scriptuae interfere in US elections and political system | दोस्त बनकर अमेरिका की पीठ में छुरा घोंप रहा UAE, रूस-चीन की तरह विदेश नीति में कर रहा घुसपैठ, सामने आई करतूत | Patrika News

दोस्त बनकर अमेरिका की पीठ में छुरा घोंप रहा UAE, रूस-चीन की तरह विदेश नीति में कर रहा घुसपैठ, सामने आई करतूत

locationनई दिल्लीPublished: Nov 13, 2022 01:44:05 pm

Submitted by:

Amit Purohit

US Intelligence Report: अब तक माना जाता रहा है कि रूस (Russia) और चीन (China) जैसे विरोधी ही अमेरिका के चुनावों और राजनीतिक व्यवस्था में हस्तक्षेप के प्रयास करते हैं। लेकिन अब मध्य पूर्व में अमेरिका के एक करीबी सहयोगी संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates -UAE) के भी अमेरिकी राजनीतिक निर्णयों (America's political system) को प्रभावित करने के बड़े अभियान में जुटे रहने की बात सामने आई है।

दोस्त बनकर अमेरिका की पीठ में छुरा घोंप रहा UAE, रूस-चीन की तरह विदेश नीति में कर रहा घुसपैठ, सामने आई करतूत
Burj Khalifa, Dubai, UAE
अमेरिका की विदेश नीति को प्रभावित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात वैध हो या अवैध, हर तरह के हथकंडे काम में लेने से नहीं चूक रहा। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बात अमेरिका सरकार की जासूसी तक जा पहुंची है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट ने सरकार की अमेरिकी क्लासिफाइड इंटलीजेंस रिपोर्ट के हवाले से यह दावा किया है। बताया गया है कि देश की विदेश नीति को प्रभावित करने के लिए अमरीकी प्रशासन में घुसपैठ वाले यूएई के प्रयासों में कानूनी और अवैध तौर—तरीके शामिल हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.