12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंगाल पाकिस्तान पर मेहरबान हुआ UAE, लाहौर में कराई कृत्रिम बारिश

UAE kind to Pakistan: यूएई ने पाकिस्तान की तंगहाली पर तरस खाते हुए कृत्रिम बारिश कराने के लिए एक भी पैसा नहीं लिया।

2 min read
Google source verification
rain.jpg

प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए पाकिस्तान में पहली बार कृत्रिम बारिश कराई गई है। धुंध और प्रदूषण से बचने के लिए लाहौर के 10 इलाकों में शनिवार को कृत्रिम बारिश कराई गई। इसके लिए पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात की मदद (यूएई) ली। यूएई ने इस मदद के लिए पाकिस्तान से एक भी पैसा नहीं लिया। गौरतलब है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है।

10 इलाकों में बारिश

पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि लाहौर के 10 इलाकों में किया गया यह प्रयोग सफल रहा। उन्होंने कहा, आज लाहौर के लगभग 10 प्रतिशत क्षेत्रों में 'क्लाउड सीडिंग' प्रयोगों के कारण बारिश हुई। उन्होंने कहा कि 'क्लाउड सीडिंग' के लिए कम से कम 48 'फ्लेयर' तैनात किए गए थे। उन्होंने कहा, 15 किलोमीटर के दायरे में 10 इलाकों में हल्की बारिश देखी गई। प्रयोग के नतीजों का और आकलन किया जा रहा है।

यूएई ने नहीं लिया एक पैसा

बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि पाकिस्तान कृत्रिम बारिश कराने के लिए चीन की मदद ले सकता है, इसके लिए 35 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। मगर यूएई ने पाकिस्तान की तंगहाली पर तरस खाते हुए कृत्रिम बारिश कराने के लिए एक भी पैसा नहीं लिया। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, कृत्रिम बारिश के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ। हालांकि, धुंध से निपटने के लिए सरकार कोई भी उपाय करने को तैयार है। उन्होंने प्रांतीय राजधानी में धुंध को खत्म करने के लिए कृत्रिम बारिश कराने में मदद के लिए यूएई सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

पिछले महीने पाकिस्तान के स्थानीय मीडिया ने बताया था कि पाकिस्तान अपने पंजाब प्रांत के लाहौर में चीन की मदद से कृत्रिम बारिश को लेकर प्रयोग करने की योजना बना रहा है और इस परियोजना पर 35 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था। मगर पाकिस्तान को यह कृत्रिम बारिश यूएई की तरफ से गिफ्ट साबित हुई है।

ये भी पढ़ें: 6 साल से शौचालय में रहने के लिए मजबूर है दलित, केंद्र और राज्य सरकार के दावे फेल