
Eid ul Fitr and UAE
UAE pardon: ईद उल-फ़ित्र (Eid ul-Fitr)से पहले इस्लाम के पवित्र महीने रमजान (Ramadan) के अंतिम दिनों में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने कई अपराधों में जेल की सजा भुगत रहे 500 से ज्यादा भारतीय नागरिकों समेत लगभग 3000 कैदियों को माफ (pardon) करने की घोषणा की है। इस फैसले के तहत राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 1295 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है, जबकि प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने 1518 कैदियों (prisoners)को क्षमादान दिया है।
अगर सऊदी अरब, UAE, कतर, कुवैत में 29 मार्च को चांद नजर आता है तो ईद 30 मार्च को होगी। अगर नहीं, तो ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी।
ध्यान रहे कि यूएई में विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों के लोग रहते हैं, और ईद उल-फित्र न केवल मुसलमानों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक अवसर होता है, जब वे मिलकर खुशी और समृद्धि का जश्न मनाते हैं। रमजान के महीने के दौरान, मुसलमान अपने गरीब और जरूरतमंद भाई-बहनों की मदद करने के लिए जकात अल-फित्र (दान) देते हैं। यह दान ईद से पहले दिया जाता है, ताकि रमजान में हर कोई खुश रह सके। यूएई में ईद का त्योहार इस्लामिक संस्कृति और धरोहर का एक प्रतीक है। यह एक अवसर होता है, जब लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर भाईचारे, प्रेम और समृद्धि का संदेश फैलाते हैं।
Updated on:
29 Mar 2025 08:38 am
Published on:
29 Mar 2025 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
