8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid ul-Fitr : यूएई ने ईद से पहले दी 500 से ज्यादा भारतीय कैदियों को माफी

UAE pardon : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रमजान के महीने का बहुत महत्व है। ईद उल-फित्र एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहार है। इसके मददेनजर उसने कैदियों पर भी दया दिखाई।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Mar 29, 2025

Eid ul Fitr and UAE

Eid ul Fitr and UAE

UAE pardon: ईद उल-फ़ित्र (Eid ul-Fitr)से पहले इस्लाम के पवित्र महीने रमजान (Ramadan) के अंतिम दिनों में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने कई अपराधों में जेल की सजा भुगत रहे 500 से ज्यादा भारतीय नागरिकों समेत लगभग 3000 कैदियों को माफ (pardon) करने की घोषणा की है। इस फैसले के तहत राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने 1295 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है, जबकि प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने 1518 कैदियों (prisoners)को क्षमादान दिया है।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ईद का चांद और ईद 2025

अगर सऊदी अरब, UAE, कतर, कुवैत में 29 मार्च को चांद नजर आता है तो ईद 30 मार्च को होगी। अगर नहीं, तो ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी।

ताकि रमजान में हर कोई खुश रह सके

ध्यान रहे कि यूएई में विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों के लोग रहते हैं, और ईद उल-फित्र न केवल मुसलमानों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक अवसर होता है, जब वे मिलकर खुशी और समृद्धि का जश्न मनाते हैं। रमजान के महीने के दौरान, मुसलमान अपने गरीब और जरूरतमंद भाई-बहनों की मदद करने के लिए जकात अल-फित्र (दान) देते हैं। यह दान ईद से पहले दिया जाता है, ताकि रमजान में हर कोई खुश रह सके। यूएई में ईद का त्योहार इस्लामिक संस्कृति और धरोहर का एक प्रतीक है। यह एक अवसर होता है, जब लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर भाईचारे, प्रेम और समृद्धि का संदेश फैलाते हैं।

ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी बड़े चालाक हैं- टैरिफ़ वॉर के बीच बोले डोनाल्ड ट्रंप