
नई दिल्ली।
यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है। खासकर ब्रिटेन और जर्मनी में हालात ज्यादा चिंताजनक हैं।ब्रिटिश सरकार की ओर से जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में ब्रिटेन ने 40,004 नए कोविड -19 संक्रमण दर्ज किए है।
इससे राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,845,492 हो गई है। वहीं, 61 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संबंधित मौतों की कुल संख्या अब 143,927 हो गई है, जबकि 8,079 कोविड मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
यह नवीनतम डेटा तब आया जब स्वास्थ्य सचिव साजिद जावेद ने बताया कि इंग्लैंड सरकार प्रतिबंधों के प्लान बी पर विचार नहीं कर रही है, जबकि यूरोप के देशों में मामलों में स्पाइक के कारण लॉकडाउन और वैक्सीन जनादेश से जुड़े कड़े उपायों का सामना करना पड़ सकता है।
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्लान बी में घर पर काम करने की सलाह और कुछ स्थितियों में मास्क के उपयोग की आवश्यकता शामिल है। होप्सन ने स्काई न्यूज को बताया कि स्वास्थ्य सेवा वास्तविक दबाव में एम्बुलेंस सेवाओं के साथ दुर्घटना और आपातकालीन विभागों में आने वाले लोगों की अधिक संख्या का अनुभव कर रही है।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के 88 प्रतिशत से अधिक लोगों को अपनी पहली टीका खुराक मिली है और 80 प्रतिशत से अधिक लोगों ने दोनों प्राप्त किए हैं। इस बीच, कुछ 26 प्रतिशत को बूस्टर जैब या टीके की तीसरी खुराक मिली है।
Published on:
22 Nov 2021 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
