7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका के साथ खनिजों की डील पर सहमत हुआ यूक्रेन

Minerals Deal: पिछले कुछ समय से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की पर खनिजों की डील का दबाव बना रहे थे। अब ट्रंप को इसमें कामयाबी मिल गई है, क्योंकि यूक्रेन, अमेरिका के साथ खनिजों की डील के लिए तैयार हो गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Feb 26, 2025

Volodymyr Zelenskyy with Donald Trump

Volodymyr Zelenskyy with Donald Trump

जब से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति बने हैं, यूक्रेन (Ukraine) को रूस (Russia) के खिलाफ युद्ध में मिलने वाली अमेरिकी सहायता पर रोक लगा दी गई है। ट्रंप का मानना है कि अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को आर्थिक और सैन्य सहायता देना सही नहीं है। जब से रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ है, तब से अमेरिका, यूक्रेन का सबसे बड़ा मददगार रहा है। अब अमेरिकी मदद रुकने से यूक्रेन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसी बीच ट्रंप भी यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) पर खनिजों की डील (Minerals Deal) के लिए दबाव बना रहे हैं। यूक्रेन में बड़ी मात्रा में दुर्लभ खनिज पाए जाते हैं, जिन पर ट्रंप की नज़र हैं। अब इन खनिजों की डील के विषय में बड़ा अपडेट सामने आया है।

अमेरिका के साथ खनिजों की डील पर सहमत हुआ यूक्रेन

अमेरिका के साथ खनिजों की डील पर यूक्रेन सहमत हो गया है। दोनों देशों के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। ट्रंप पिछले करीब एक महीने से ज़ेलेन्स्की पर खनिजों की डील के लिए दबाव बना रहे थे और अब ट्रंप को इसमें कामयाबी मिल गई है।


यह भी पढ़ें- चीन में एआई रोबोट ने भीड़ पर किया हमला, देखें वीडियो

ज़ेलेन्स्की कर सकते हैं अमेरिका का दौरा

ट्रंप ने इस बात की जानकारी दी है कि दोनों देशों के बीच खनिजों की डील के लिए ज़ेलेन्स्की, अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। ट्रंप के अनुसार ज़ेलेन्स्की इसी शुक्रवार को अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं और व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकते हैं।

सुरक्षा गारंटी के वादे की नहीं कोई जानकारी

ज़ेलेन्स्की पहले कई मौकों पर साफ कर चुके हैं कि खनिजों के बदले उन्हें अमेरिका से सुरक्षा गारंटी चाहिए। अब दोनों देशों के बीच खनिजों की डील तो हो गई है, लेकिन क्या इसके बदले अमेरिका की तरफ से यूक्रेन को रूस के खिलाफ सुरक्षा गारंटी दी जाएगी? इस बारे में कोई वादा किया गया है या नहीं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की दो-टूक, कहा – “कनाडा और मैक्सिको पर तय समय पर लगेगा टैरिफ”