
Downed attack drone
24 फरवरी, 2022 को रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच शुरू हुए युद्ध को 16 महीने से भी ज़्यादा समय बीत चुका है। जिस युद्ध को रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) कुछ दिन में ही खत्म कर देना चाहते थे, वो युद्ध अभी भी जारी है। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही मच चुकी है। पर सभी मुश्किलों के बावजूद भी यूक्रेन की सेना डटकर रूस की सेना का सामना कर रही है और रूस की सेना के हमलों को रोक भी रही है। ऐसा करते हुए यूक्रेन को बैक-टू-बैक चौथी कामयाबी मिली है।
यूक्रेन ने मार गिराए 23 रुसी ड्रोन्स
बीती रात एक बार फिर रूस की सेना ने यूक्रेन पर ड्रोन अटैक किया। पर यूक्रेन की एयर फोर्स ने रूस के इस हमले को फेल कर दिया। यूक्रेन की एयर फोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती देर रात रूस की सेना के किए ड्रोन अटैक को रोकते हुए उन्होंने 23 ड्रोन्स मार गिराए। ये सभी ड्रोन्स काफी खतरनाक थे, पर यूक्रेनी एयर फोर्स को इन्हें मार गिराने में कामयाबी मिली।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में लाहौर के सेशन कोर्ट में गोलीबारी, 2 की मौत
बैक-टू-बैक चौथी कामयाबी
यूक्रेन के लिए यह बैक-टू-बैक चौथी कामयाबी रही। यूक्रेन की एयर फोर्स को पिछली चार रातों में रूस के ड्रोन अटैक को नाकाम करने में कामयाबी मिली है। यूक्रेन की एयर फोर्स ने पिछली चार रातों में रूस के 80 ड्रोन्स मार गिराए हैं। इससे यूक्रेन की पूरी सेना का मनोबल बढ़ा है।
क्या हो सकते हैं यूक्रेन की इस कामयाबी के मायने?
यूक्रेन को पिछली चार रातों से लगातार रुसी ड्रोन्स को मार गिराने में कामयाबी मिल रही है। इससे न सिर्फ यूक्रेन की सेना का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि रूस की सेना का अपने नाकाम हमलों की वजह से मनोबल कम होगा। इससे युद्ध में यूक्रेनी सेना को मानसिक तौर पर फायदा होगा, जिसका असर युद्ध के मैदान पर भी दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें- पुतिन से बगावत करने वाले वैगनर चीफ प्रिगोझिन की हो गई हत्या? पूर्व अमरीकी कमांडर का चौंका देने वाला दावा
Published on:
14 Jul 2023 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
