
Volodymyr Zelenskyy
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी, 2022 से चल रहे युद्ध को 2 साल पूरे होने वाले हैं। रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर कब्ज़ा करने के इरादे से रुसी सेना को यूक्रेन में घुसपैठ करते हुए जंग छेड़ने का आदेश दिया था और तभी से इसका अंत नहीं हुआ है। हालांकि इतने समय में भी पुतिन यूक्रेन पर कब्ज़ा नहीं कर पाए। रुसी सेना ने यूक्रेन में काफी कहर बरपाया है और इस युद्ध की वजह से यूक्रेन को जान-माल का भारी नुकसान हुआ है, पर रूस और रुसी सेना को भी इस युद्ध की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। साथ ही यूक्रेनी सेना कई इलाकों से रुसी सेना को खदेड़ भी चुकी है। अभी भी युद्ध खत्म नहीं हुआ है पर इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने देश के सैन्य नेतृत्व में बड़ा बदलाव किया है।
किसे हटाकर किसे दिया गया नेतृत्व?
यूक्रेन में सेना प्रमुख वेलेरी जालुज्न्यी (Valery Zaluzhny) को उनके पद से हटाकर कमांडर जनरल ओलेक्जेंडर सिर्स्की (Oleksandr Syrskyi) को नया सेना प्रमुख बनाया गया है।
सेना से नहीं होगी छुट्टी
जालुज्न्यी भले ही अब यूक्रेन की सेना के प्रमुख नहीं रहे, पर उनकी सेना से छुट्टी नहीं होगी। जालुज्न्यी देश की सेना का अहम हिस्सा बने रहेंगे।
किस वजह से जालुज्न्यी को सेना प्रमुख के पद से हटाया?
रिपोर्ट के अनुसार ज़ेलेन्स्की और जालुज्न्यी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। जालुज्न्यी की यूक्रेन में लोकप्रियता भी काफी है और रूस के खिलाफ युद्ध में उनके योगदान से इसमें इजाफा भी हुआ है। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि ज़ेलेन्स्की को लगने लगा था कि आगामी चुनाव में जालुज्न्यी उनके दोबारा राष्ट्रपति बनने में मुश्किल पैदा कर सकते हैं। ऐसे में इसे ही ज़ेलेन्स्की के इस फैसले की वजह बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में भारतीय मूल के स्टूडेंट समीर कामथ की मौत पर हुआ चौंका देने वाला खुलासा..
Published on:
09 Feb 2024 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
