7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रूस ने कजाकिस्तान प्लेन क्रैश की रची साजिश’, यूक्रेन ने लगाया आरोप, क्या सुलझेगी हादसे की ‘मिस्ट्री’?

Kazakhstan Plane Crash: यूक्रेन ने रूस पर इस विमान हादसे में साजिश का आरोप लगाया है। अब तक इस हादसे में 72 में से 38 लोगों की मौत हुई है वहीं 29 लोगों का इलाज चल रहा है।

2 min read
Google source verification

Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस के J2-8243 एंब्रेयर प्लेन क्रैश में अब षड्यंत्र के आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। यूक्रेन और रूस में इस प्लेन क्रैश को लेकर ठन गई है। कजाकिस्तान में हुए इस विमान हादसे को लेकर यूक्रेन (Ukraine Blame Russia for Plane Crash) ने अब रूस पर साजिश का आरोप लगाया है। दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा परिषद के दुष्प्रचार निरोधक केंद्र के प्रमुख एंड्री कोवलेंको ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कजाकिस्तान में जो विमान क्रैश हुआ है उसे रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है।

कोवलेंको ने टेलीग्राम पर कहा है कि "रूसी सरकार को ग्रोज़्नी के ऊपर हवाई क्षेत्र बंद करना था, लेकिन ये ना करके रूस ने विमान को ही मार गिराया और ग्रोज़्नी में इमरजेंसी लैंडिंग करवाने के बजाय उसे कजाकिस्तान भेज दिया।

क्या रूस ने ही प्लेन को क्रैश कराया

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि यूक्रेन के इस दावे का सच सामने नहीं आया है। कजाकिस्तान प्लेन क्रैश को लेकर रूस के विमानन नियामक ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि य़े हादसा एक पक्षी के प्लेन से टकराने से हुआ है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट ने विमानन सुरक्षा फर्म आस्प्रे फ्लाइट सॉल्यूशंस के हवाले से बताया कि इस प्लेन को संभवतः रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने ही मार गिराया है। इस फर्म के मुख्य खुफिया अधिकारी मैट बोरी ने अखबार को बताया कि घटनास्थल पर मलबे का जो वीडियो प्रसारित हो रहे हैं और दक्षिण पश्चिम रूस में हवाई क्षेत्र के सुरक्षा परिवेश के हालात देखकर तो लग रहा है कि इस प्लेन को किसी तरह के एंटी-एयरक्राफ्ट फायरिंग से मारा गया है।

विमान का मिला ब्लैक बॉक्स

कजाकिस्तान में क्रैश हुए इस विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। जिससे अब इस प्लेन क्रैश की वजह सामने आने की संभावना जताई जाने लगी है। क्योंकि अभी तक दुर्घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। रूस के विमानन नियामक ने तो कहा है कि ये एक पक्षी के टकराने की वजह से ये हादसा हुआ था। वहीं अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शुरूआती जांच में पता चलता है कि विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इधर फ्लाइट रडार 24 का बयान आया है कि इस इलाके में ये हादसा हुआ वहां पर GPS जाम होने के चलते पायलट को रूट समझ नहीं आया और ये हादसा हो गया।

अब तक 38 की मौत

बीते बुधवार को अजरबैजान एयरलाइंस का ये विमान 62 यात्रियों और 5 चालक दल को लेकर बाकू से ग्रोन्ज़ी, रूस जा रहा था, लेकिन कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट के पास य़े विमान क्रैश हो गया और समंदर में जा गिरा। इस हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 29 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। इसमें से 11 की हालत बेहद गंभीर है। कजाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री कनात बोजुम्बायेव ने कहा है कि विमान में सवार लोगों में से 37 यात्री अज़रबैजान के, 6 कज़ाकिस्तान के, 3 किर्गिस्तान के और 16 रूस के नागरिक थे। जो लोग जिंदा बचे हैं उनमें से कोई भी अजरबैजान का नहीं है।

ये भी पढ़ें- 242 साल बाद अमेरिका ने चुना अपना राष्ट्रीय पक्षी, जानिए आखिर क्यों लगा इतना लंबा वक्त

ये भी पढ़ें- अवैध प्रवासियों को वापस भेजने के लिए डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से अमेरिकी संसद से मांगा गया खर्चा