
Ukraine made ballistic missile
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के युद्ध को 3 साल होने वाले हैं। लेकिन अभी तक इस युद्ध के खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रूस और यूक्रेन की यात्रा कर शांति की पहल शुरू कर दी है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पीएम मोदी से मुलाकात कर इस मुद्दे पर बात भी की। वहीं अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे ऐसा लगने लगा है कि ये शांति इतनी जल्दी नहीं होने वाली…। दरअसल यूक्रेन ने अपनी पहली स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) का परीक्षण किया है जो कि सफल रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने इस परीक्षण पर एक बड़ा बयान दिया है, जिससे इस बात को और ज्यादा बल मिलने लगा है कि क्या य़ूक्रेन रूस पर अब इसी बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करेगा?
दरअसल अगस्त की शुरुआत में ही यूक्रेन की सेना ने रूस में घुस गई थी और अब तक तो यूक्रेनी सेना ने कुर्स्क समेत रूस के सीमावर्ती इलाकों पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में यूक्रेन अब पूरी तरह से रूस पर कब्जा करने की फिराक में है। बीते मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि उनकी सेना को हाल ही में घरेलू स्तर पर निर्मित बैलिस्टिक मिसाइल का पहला सफल परीक्षण करने में सफलता हासिल की है। जेलेंस्की की यह घोषणा ऐसे समय में सामने आ रही है जबकि यूक्रेन में लगातार दो रातों से बड़े पैमाने पर रूसी बमबारी से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है, जिसमें कई लोग मारे गए और ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है।
इसके बाद वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि पहली यूक्रेनी बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण पर मैं देश के रक्षा उद्योग को बधाई देता हूं। मैं इस मिसाइल के बारे में और ज्याजा जानकारी साझा नहीं कर सकता। गौरतलब है कि रूस से युद्ध में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए यूक्रेन लंबे समय से बैलिस्टिक मिसाइल बनाने का कोशिश कर रहा था, जिसमें अब उसे कामयाबी मिल गई है। वहीं एक अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट के मुताबिक युद्ध मामलों के जानकारों का कहना है कि इस बात में कोई शक नहीं है कि यूक्रेन अपनी इस बैलिस्टिक मिसाइल का उपयोग रूस पर करेगा। क्योंकि रूस ने यूक्रेन में काफी तबाही मचाई है, अब रूस में घुसकर यूक्रेनी सेना रूस को पूरी तरह तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
Updated on:
28 Aug 2024 10:48 am
Published on:
28 Aug 2024 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
