10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंड्री सिबिहा बने यूक्रेन के नए विदेश मंत्री

Ukraine Gets New Foreign Minister: यूक्रेन को नया विदेश मंत्री मिल गया है। एंड्री सिबिहा को इस पद पर नियुक्त किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Andrii Sybiha

Andrii Sybiha

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुए युद्ध को को चलते हुए ढाई साल से भी ज़्यादा समय हो चुका है। इसी बीच हाल ही में यूक्रेन में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। हाल ही में यूक्रेन के कुछ मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) भी हैं, जो यूक्रेन के विदेश मंत्री थे। कुलेबा के इस्तीफे के बाद अब यूक्रेन को नया विदेश मंत्री मिल गया है।

एंड्री सिबिहा बने यूक्रेन के नए विदेश मंत्री

एंड्री सिबिहा (Andrii Sybiha) को यूक्रेन का नया विदेश मंत्री बनाया गया है। 49 वर्षीय सिबिहा यूक्रेनी राजनेता, राजनयिक और न्यायविद हैं और उन्हें वोटिंग के द्वारा विदेश मंत्री बनाया गया। जानकारी के अनुसार यूक्रेन के 315 सांसदों में से 258 ने सिबिहा को समर्थन दिया। यूक्रेनी सांसद ओलेक्सी होन्चारेंको (Oleksiy Goncharenko) ने इस बारे में जानकारी दी।

सरकार में होंगे बड़े बदलाव

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) के एक करीबी सूत्र के अनुसार सर्दियों के मौसम से पहले यूक्रेन की सरकार में बड़े बदलाव होंगे और इस बदलाव के तहत कुछ और इस्तीफे और नई नियुक्तियाँ देखने को मिलेंगी। ज़ेलेन्स्की का मानना है कि यूक्रेन को और मज़बूत बनाने के लिए और युद्ध में लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह कदम उठाना ज़रूरी है।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर ने 11.75 करोड़ की टैक्स चोरी मामले में आरोप किए स्वीकार