10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की मिलेंगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से, हो सकती है अहम मुद्दों पर चर्चा

Volodymyr Zelenskyy to meet Xi Jinping: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को कल एक साल पूरा हो गया है। एक साल से चल रहे इस युद्ध में अब तक भारी तबाही मच चुकी है पर युद्ध अभी भी खत्म नहीं हुआ है। इस युद्ध की पहली एनिवर्सरी के मौके पर चीन की तरफ से दोनों देशों को फिर से शांति-वार्ता शुरू करने की सलाह दी गई थी। अब हाल ही में रिपोर्ट आई है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति चीन के राष्ट्रपति से मिल सकते है।

2 min read
Google source verification
zelenskyy_asks_jinping_for_help.jpg

Volodymyr Zelenskyy asks Xi Jinping for help

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद दुनिया के सबसे बड़े युद्ध को कल एक साल पूरा हो गया है। हम बात कर रहे है रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध की। 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुए इस युद्ध को कल एक साल पूरा हो गया है। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि यह युद्ध इतना लंबा चल पाएगा। पर यूक्रेन की आर्मी डटकर रूस की आर्मी का सामना कर रही है। युद्ध के एक साल पूरा होने पर चीन (China) ने दोनों देशों को एक बार फिर शांति-वार्ता शुरू करके इस विवाद का समाधान निकालने की सलाह दी थी। अब हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति जल्द ही चीन के विषय में एक कदम उठाने जा रहे है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति की होगी चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) जल्द ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से मुलाकात करने वाले है। रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरा होने के बाद चीन की तरफ से दोनों देशों को शांति-वार्ता शुरू करने की सलाह देने के बाद ज़ेलेन्स्की ने जिनपिंग से मिलने का फैसला लिया है।


यह भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: युद्ध को एक साल होने पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की ने किया रूस के खिलाफ जीत का वादा

मुलाकात की क्या हो सकती है वजह?

यूक्रेन और चीन की तरफ से अब तक इस मुलाकात के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी गई है। न ही इसकी वजह तरह की जानकारी सामने आई है। चीन शुरू से ही इस युद्ध पर चुप्पी साधे हुए था। पर गुपचुप तरीके से चीन रूस की मदद भी करता आया है। चीन और रूस के संबंध किसी से भी छिपे नहीं हैं। हालांकि रूस और यूक्रेन के के बीच युद्ध को एक साल पूरा होने पर चीन ने अपना रुख बदलते हुए दोनों देशों को शांति-व्रत के ज़रिए इस विवाद को सुलझाने की सलाह दी है।

ऐसे में ज़ेलेन्स्की और जिनपिंग की मुलाकात में भी इस विषय पर चर्चा हो सकती है। इससे युद्ध भी नया मोड़ ले सकता है।

यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल पूरा होने पर यूक्रेनी रक्षा मंत्री का बड़ा बयान, नए प्लान के बारे में कही यह बात