6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की आज मिलेंगे अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन से, युद्ध शुरू होने के बाद पहला विदेश दौरा

Volodymyr Zelenskyy's US Trip: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की आज अमरीका पहुंचेगे। ज़ेलेन्स्की का यह दौरा बहुत ही अहम है। इस दौरान वह अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात करेंगे।

2 min read
Google source verification
volodymyr_zelenskyy.jpg

Volodymyr Zelenskyy

24 फरवरी, 2022 को रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश पर रुसी सेना ने यूक्रेन (Ukraine) में घुसपैठ करते हुए जंग छेड़ दी थी। इस युद्ध को 10 महीने पूरे होने वाले हैं, पर अभी भी इसके रुकने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। इस युद्ध में अब तक जान-माल का भारी नुकसान हो चुका है। पर इसके बावजूद लगातार मिल रही मदद से यूक्रेनी सेना अभी भी डटकर रुसी सेना का सामना कर रही है। वही रुसी सेना का मनोबल अब पहले से कमज़ोर हो चुका है। हालांकि इसके बावजूद युद्ध जारी है। इस युद्ध के बीच ही आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) अमरीका का दौरा करने जा रहे है।


युद्ध के बाद पहला विदेश दौरा

रूस के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद ज़ेलेन्स्की का अमरीका (United States of America) का यह दौरा उनका पहला विदेश दौरा होगा। इस दौरान वह अमरीका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) का दौरा करेंगे।


यह भी पढ़ें- उथल-पुथल के बीच पेरू की काँग्रेस का बड़ा फैसला, जनरल इलेक्शन होंगे 2 साल जल्दी

अमरीकी राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

इस अमरीका दौरे के दौरान ज़ेलेन्स्की अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही वह इस दौरान अमरीका की काँग्रेस को भी युद्ध और यूक्रेन की स्थिति के बारे में संबोधित कर सकते है।


यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम देने की घोषणा करेंगे बाइडन

ज़ेलेन्स्की के अमरीका दौरे के दौरान बाइडन यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम (Patriot Missile Defense System) देने की घोषणा भी करेंगे। इस बात की जानकारी अमरीकी ऑफिशियल ने दी। ज़ेलेन्स्की भी पिछले कुछ महीनों से पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम की मांग कर रहे थे। पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम एक ज़मीन आधारित एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। इससे आने वाली मिसाइलों को रोका जा सकता है। साथ ही इसे मिसाइल लॉन्चर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।



यह भी पढ़ें- लॉटरी से चमकी इस आदमी की किस्मत, ज़िंदगीभर मिलेंगे हर साल 1.24 करोड़ रुपये