18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूस के हमले को रोकने में यूक्रेन को फिर मिली कामयाबी, मार गिराए 11 ड्रोन्स

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 16 महीनों से ज़्यादा समय से चल रहे युद्ध में यूक्रेन को रूस के खिलाफ एक और कामयाबी मिली है। आइए जानते हैं यूक्रेन की इस कामयाबी के बारे में।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jul 12, 2023

shot_down_drone_1.jpg

Ukraine shoots down Russian drones again

24 फरवरी, 2022 को जब रुस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन (Ukraine) पर कब्ज़ा करने के इरादे से रुसी आर्मी को यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ने का आदेश दिया था, तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह युद्ध कुछ दिन से ज़्यादा चलेगा। पर अब इस युद्ध को चलते हुए 16 महीने से भी ज़्यादा समय बीत चुका है। इस युद्ध का यूक्रेन पर बहुत ही बुरा असर पड़ा है। यूक्रेन में जान-माल के साथ ही कई शहरों में भारी तबाही भी मच चुकी है। बीते 16 महीनों में रूस ने यूक्रेन पर कई बार हमले किए हैं। पर यूक्रेन के डिफेंस को भी कई बात कामयाबी मिली है। बीती आधी रात को यूक्रेन को एक बार फिर रूस के हमले को रोकने में कामयाबी मिली।


मार गिराए 11 ड्रोन्स

यूक्रेन की एयर फोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने बीती आधी रात के समय रुसी आर्मी के किए गए ड्रोन अटैक में बड़ी कामयाबी पाई है। यूक्रेनी एयर फोर्स ने जानकारी देते हुए बताया कि रूस ने उन पर 15 ड्रोन्स दागे थे, जिनमें से उन्होंने 11 मार गिराए।


यह भी पढ़ें- मैक्सिको में विस्फोटक हमले में 3 पुलिसकर्मियों की मौत, 10 लोग घायल

बैक-टू-बैक कामयाबी

बीती आधी रात यूक्रेन की एयर फोर्स ने रुसी आर्मी के 11 ड्रोन्स मार गिराकर बैक-टू-बैक कामयाबी पाई। इस कामयाबी से एक रात पहले यूक्रेनी एयर फोर्स ने रूस के 26 ड्रोन्स मार गिराए थे।

जल्द आ सकता है बड़ा मोड़

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस युद्ध में जल्द ही एक बड़ा मोड़ सकता है। इस युद्ध की वजह से रूस की आर्मी के कई सैनिक मारे जा चुके हैं। साथ ही रुसी आर्मी का मनोबल भी काफी गिरा हुआ है। वहीं यूक्रेनी आर्मी लगातार इस जंग में डटी हुई है। यूक्रेनी आर्मी ने लंबे समय तक इस युद्ध में सिर्फ डिफेंस के दम पर ही जंग लड़ी, पर कुछ समय पहले यूक्रेन ने काउंटरऑफेंस भी शुरू कर दिया है। पर हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से यूक्रेन का मनोबल काफी बढ़ा है। कुछ दिन पहले ही अमरीका ने यूक्रेन को क्लस्टर म्यूनिशन्स देने का ऐलान किया है।

क्लस्टर म्यूनिशन्स में ऐसे बम और मिसाइल होते हैं जिनमें कई विस्फोटक सबम्यूनिशन्स होते हैं। इन हथियारों में बम या मिसाइल जिन्हें आसमान या ज़मीन से लॉन्च किया जाता है और ये अपने अंदर के सबम्यूनिशन्स को रिलीज़ कर देते हैं जिससे दुश्मन को ज़्यादा नुकसान पहुंचाया जा सकता है और उसके ज़्यादा इलाके, हथियारों और आर्मी को टारगेट किया जा सकता है। ऐसे में अगर यूक्रेनी आर्मी युद्ध में रुसी आर्मी के खिलाफ क्लस्टर म्यूनिशन्स का इस्तेमाल करती है, तो इस युद्ध में उन्हें बड़ी कामयाबी मिल सकती है।


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में बारिश का कहर जारी, 86 लोगों की मौत और करीब 150 घायल