
Representative Image
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध के फिलहाल खत्म होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है, जिसका खामियाजा दोनों देशों को भुगतना पड़ा है। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन में काफी तबाही मची है। यूक्रेन में इस युद्ध की वजह से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है और कई शहरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं रूस ने भी इस युद्ध में अपने कई सैनिकों को खोया है। रूस लगातार इस युद्ध में यूक्रेन पर हमले कर रहा है, लेकिन देर रात यूक्रेन ने रूस पर हमला कर दिया।
देर रात यूक्रेन ने रूस पर कई ड्रोन दागे। हालांकि रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने इनमें से कई ड्रोन्स को मार गिराया, लेकिन कुछ ड्रोन्स बॉर्डर के पास के इलाकों में गिर गए।
यूक्रेन के ड्रोन अटैक में रूस के पेंज़ा इलाके में एक महिला की मौत हो गई। वहीं समारा इलाके में एक बुज़ुर्ग पुरुष की इस ड्रोन अटैक में मौत हो गई। रोस्तोव इलाके में एक गार्ड इस हमले में मारा गया।
यूक्रेन के इस ड्रोन अटैक में पेंज़ा इलाके में 2 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
Published on:
02 Aug 2025 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
