22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूक्रेन ने रूस पर दागे ड्रोन, 3 लोगों की मौत और 2 घायल

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध अभी भी जारी है। देर रात यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन दागे, जिससे हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Aug 02, 2025

Drone

Representative Image

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध के फिलहाल खत्म होने के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं। 24 फरवरी, 2022 को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है, जिसका खामियाजा दोनों देशों को भुगतना पड़ा है। इस युद्ध की वजह से यूक्रेन में काफी तबाही मची है। यूक्रेन में इस युद्ध की वजह से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है और कई शहरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं रूस ने भी इस युद्ध में अपने कई सैनिकों को खोया है। रूस लगातार इस युद्ध में यूक्रेन पर हमले कर रहा है, लेकिन देर रात यूक्रेन ने रूस पर हमला कर दिया।

यूक्रेन ने रूस पर दागे ड्रोन

देर रात यूक्रेन ने रूस पर कई ड्रोन दागे। हालांकि रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने इनमें से कई ड्रोन्स को मार गिराया, लेकिन कुछ ड्रोन्स बॉर्डर के पास के इलाकों में गिर गए।

3 लोगों की मौत

यूक्रेन के ड्रोन अटैक में रूस के पेंज़ा इलाके में एक महिला की मौत हो गई। वहीं समारा इलाके में एक बुज़ुर्ग पुरुष की इस ड्रोन अटैक में मौत हो गई। रोस्तोव इलाके में एक गार्ड इस हमले में मारा गया।


2 लोग घायल

यूक्रेन के इस ड्रोन अटैक में पेंज़ा इलाके में 2 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।