2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूएन ने 6 साल बाद कबूल की अपनी गलती, कहा- हमने फैलाया हैती में हैजा

अपनी भूल स्वीकार करते हुए यूएन ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की त्रासदियों को टालने के लिए नई योजना बनाई जा रही है। लेकिन सच्चाई इससे उलट है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Aug 21, 2016

पूरी दुनिया में मानवाधिकारों के लिए काम करने वाले संयुक्त राष्ट्र ने हैती में हैजा फैलने के पीछे अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

साल 2010 मेें हैती मेें भयानक भूकंप आया था। भूकंप पीडि़तों की मदद करने के लिए यूएन ने वहां अपना शांति मिशन भेजा था। लेकिन यह शांति मिशन दल हैती के लिए अभिशाप साबित हुआ।

शोधकर्ताओं के मुताबिक 2010 में हैती की सबसे बड़ी नदी में हैजे के विषाणु फैले। हैजे के विषाणु वाला गंदा पानी नदी में गया और देखते ही देखते पूरे हैती में हैजा फैल गया।

बलूचिस्तान : पाकिस्तान झंडा जलाया बोले, 'भारत माता की जय'

हैती के तमाम मानवाधिकार संगठनों की लाख कोशिशों के बावजूद भी यूएन पर मुकदमा नहीं चलाया जाएगा।

अब कहा- ऐसी भूल न हो, बनाएंगे रणनीति

अपनी भूल स्वीकार करते हुए यूएन ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की त्रासदियों को टालने के लिए नई योजना बनाई जा रही है। लेकिन सच्चाई इससे उलट है।

2012 में यूएन महासचिव बान की मून ने हैजे के सफाए के लिए 2.27 अरब डॉलर के प्रोजेक्ट की पहल की थी, लेकिन इस 10 वर्षीय योजना के लिए यूएन अब तक पैसा नहीं जुटा सका है।

पाकिस्तान ने लगाई कश्मीर पर वार्ता की रट, कहा-UN सुरक्षा परिषद के मसौदे के तहत करना चाहता है बात

ये भी पढ़ें

image