12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत का ऑपरेशन इंद्रावती शुरू, हिंसा प्रभावित हैती से 12 भारतीयों को किया रेस्क्यू

operation indravati: भारत ने ऑपरेशन इंद्रावती के तहत हिंसा प्रभावित हैती से 12 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला है। इसकी पुष्टि विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने की है।

less than 1 minute read
Google source verification
operation indravati

operation indravati: भारत ने हिंसा प्रभावित हैती में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपेरशन इंद्रावती शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन के तहत गुरुवार को 12 भारतीयों को हैती से सुरक्षित निकालकर डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सैंटो डोमिंगो लाया गया। इस ऑपरेशन की जानकारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने ऑपरेशन इंद्रावती में भारत की मदद करने के लिए हैती के पड़ोसी देश डोमिनिकन रिपब्लिक को धन्यवाद भी दिया है।

24 घंटे की हेल्पलाइन स्थापित

गौरतलब है कि सीमित बातचीत होने के बावजूद हैती के साथ भारत के संबंध मैत्रीपूर्ण रहे हैं। भारत ने सितंबर 1996 में हैती के साथ राजनयिक संबंध स्थापित किए। विदेश मंत्रालय ने हैती में रहने वाले लोगों और नई दिल्ली तथा सैंटो डोमिंगो में उनके परिवार के सदस्यों को जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसके अलावा 24 घंटे की हेल्पलाइन भी स्थापित की गई है। कैरेबियाई देश हैती महीनों से हिंसा की चपेट में है। हैती में आपराधिक गिरोहों ने देश के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर हमले किए हैं जिनमें पुलिस स्टेशन, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और कुछ जेलें शामिल हैं।