14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कनाडा में दिखा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट, अमरीका के फाइटर जेट ने मार गिराया

अमरीका के बाद कनाडा में भी हवाई खतरा दिखा। एयर स्पेस भेदने के बाद अमेरिका के फाइटर जेट ने एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस बारे में खुलासा किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
US F-22

US F-22

चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह आए दिन कुछ ना कुछ करता रहता है। अमरीका के बाद अब कनाडा के आसमान एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट नजर आया। इसको अमरीका के फाइटर जेट ने मार गिराया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस बारे में खुलासा किया है। पीएम ट्रूडो ने कहा कि उनके आदेश पर कनाडा के हवाई क्षेत्र में एक अज्ञात फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया गया। खबरों के अनुसार, माना जा रहा है कि इसके पीछे चीन का हाथ है।


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, कनाडा के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट आसमान में नजर आया, जिसे मार गिराने के आदेश मैंने दिया। यह फ्लाइंग ऑब्जेक्ट 'जासूसी गुब्बारे' की तुलना में बहुत छोटा था।


जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि घुसपैठ को लेकर उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है। उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने युकोन के ऊपर फ्लाइंग ऑब्जेक्ट को मार गिराया। एक यूएस एफ-22 (US F-22) ने ऑब्जेक्ट पर सफलतापूर्वक निशाना लगाया। कनाडा की सेना अब फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के मलबे को हासिल कर उसका विश्लेषण करेगी।


आपको बता दें कि बीते दिनों अमरीका ने चीन के उस 'जासूसी गुब्बारे' को मार गिराया था, जो करीब एक हफ्ते तक अमेरिका के कई राज्यों के आसमान में देखा गया था। अमरीकी राज्य मोंटाना के ऊपर देखे गए बैलून का आकार तीन बसों के बराबर था। अमेरिकी सैन्य विमानों के जरिए भी इस पर नजर रखी जा रही थी, और बाद में उसे राष्ट्रपति जो बाइडेन का आदेश मिलने के बाद शूट कर दिया गया था।