7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूएस ने की बड़ी एयर स्ट्राइक,68 की मौत, कई नेता मारे गए

US Airstrikes in Yemen : अमेरिकी सैन्य हमलों ने यमन की राजधानी सना और अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाकर दर्जनों लोगों की जान ली।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Apr 28, 2025

US Airstrikes in Yemen

US Airstrikes in Yemen

US Airstrikes in Yemen: यमन की राजधानी सना पर अमेरिकी सैन्य हमलों (US airstrikes) में दर्जनों लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। हूती (Houthi rebels) मीडिया ने सोमवार को बताया कि हमलों (Yemen bombing) में शहर के आसपास कम से कम आठ लोग मारे गए, जबकि सादा के प्रवासी हिरासत केंद्र पर हमले में कम से कम 68 लोग मारे गए। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (CENTCOM) ने स्वीकार किया कि यमन में 800 से अधिक हमले किए जा चुके हैं। आधिकारिक बयान में कहा गया कि “सैकड़ों विद्रोही और कई नेता मारे गए, इसका विवरण गोपनीय रखा गया है।

बानी अल-हरिथ ( सना के उत्तर)

स्थानीय अल महसीरा टीवी के अनुसार हवाई हमले में बच्चों और महिलाओं समेत आठ लोगों की जान चली गई। हमले में क्षतिग्रस्त घरों से चीख-पुकार के वीडियो क्लिप सामने आए।

सादा प्रांत का प्रवासी केंद्र

इथियोपिया, सोमालिया व अन्य अफ्रीकी देशों के लगभग 100 प्रवासी हिरासत में थे। भयंकर मलबा हटाने के बाद रहस्यमयी मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।

हमलों के पीछे अमेरिका की रणनीति : हूतियों पर कार्रवाई

यूएस का कहना है कि वे रेड सी में शिपिंग रूट्स और इजराइल पर हमले रोकने के लिए हिंद महासागर से ड्रोन व मिसाइल हमले कर रहे हैं। हूती विद्रोहियों ने हाल ही में एक अमेरिकी ड्रोन गिराने का दावा भी किया है।

संयुक्त राष्ट्र ने नागरिक हताहतों पर कड़ी चिंता जताई

जानकारी के अनुसार अमेरिकियों की ओर से परिचालन सुरक्षा का हवाला देते हुए हमलों का विस्तार व लक्ष्य विवरण छुपाया जा रहा है। मानव अधिकार समूह व संयुक्त राष्ट्र ने नागरिक हताहतों पर कड़ी चिंता जताई है।

राहत रोकी, चिकित्सा आपूर्ति बाधित

नाकेबंदी के चलते भोजन, दवा व ईंधन की किल्लत बढ़ी गई है। घायल नागरिकों को अस्पताल पहुंचाने में रुकावट आ रही है। डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ( Doctors Without Borders) ने बताया कि जलने वाले मरीजों को दर्द निवारक तक नहीं मिल पाए।

संयुक्त राष्ट्र का आह्वान

UN प्रवक्ता की चेतावनी दी है कि दोनों पक्ष संयम बरतें और मानवीय संकट गहराने से रोकें। अन्य देशों से तत्काल मध्यस्थता की अपील की गई है।

किसी भी कार्रवाई का सबसे बड़ा भार आम जनता को उठाना पड़ता है

बहरहाल अमेरिकी एयर स्ट्राइक की मार ने यमन में पहले से चल रहे मानवीय संकट और विकराल बना दिया है। सादा के हिरासत केंद्र पर हुए हमले ने दुनिया को याद दिलाया कि युद्ध के नियमों का उल्लंघन कर रही किसी भी कार्रवाई का सबसे बड़ा भार आम जनता को उठाना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:इज़राइल की बमबारी में 56 और फ़िलिस्तीनियों की दर्दनाक मौत, ग़ाज़ा में भीषण अकाल के हालात