
Nexus of terrorists and gangsters
कुछ समय पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को अमेरिका में मारने की साजिश की गई थी। हालांकि अमेरिकी अधिकारीयों ने इस साजिश को नाकाम कर दिया था। साथ ही अमेरिकी अधिकारियों ने इस साजिश का भारत से कनेक्शन भी बताया था। अमेरिका ने इसकी जांच करने के लिए एक टीम भी बनाई थी और भारत से भी जांच में सहयोह की अपील की थी और भारत ने भी सहयोग का आश्वासन दिया था। बाद में इस जांच में पाया गया था कि पन्नू को मारने की साजिश में भारतीय सरकार या एजेंट्स का हाथ नहीं था, बल्कि कुछ गैंगस्टर्स का हाथ था जिनका भारत से कनेक्शन था। पर इस जांच टीम की रिपोर्ट में एक ऐसी बात भी सामने आई जिसके लिए अमेरिका ने भारत को अलर्ट किया।
आतंकियों और गैंगस्टर्स के बीच सांठगांठ की साजिश
अमेरिकी जांच टीम ने भारत को अलर्ट कर दिया है कि कुछ आतंकियों और गैंगस्टर्स के बीच सांठगांठ की साजिश चल रही है। कुछ दिन पहले ही भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बारे में जानकारी दी थी।
चिंता का विषय
आतंकियों और गैंगस्टर्स के बीच सांठगांठ की साजिश को अमेरिकी जांच टीम ने भी चिंता का विषय बताया है। सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि अमेरिका के लिए भी। ऐसे में दोनों देशों की तरफ से इस विषय में आवश्यक कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका का सैन्य विमान हुआ जापान के पास क्रैश, सवार लोगों की मौत की आशंका
Published on:
29 Nov 2023 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
