
Job Seeking Girl Social media Post (credit-X Account of @clawdez)
Dating App Viral Post: आज के दौर में नौकरी मिलना बेहद मुश्किल टास्क है। नौकरी है तो उसके लायक स्किल्स नहीं और स्किल्स है तो नौकरी के लिए जगह नहीं या कम वेतन पर ज़ॉब मिलती है। कई मामलों में ऐसा होता है कि अगर किसी तरह नौकरी (Job) मिल जाती है तो ऑफिस का कल्चर या वहां के टॉक्सिक माहौल में लोग काम नहीं कर पाते। ऐसे में लोगों के लिए काफी मुश्किल हो जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है अमेरिका की एक लड़की के साथ, जी हां, ऑनलाइन जॉब सर्चिंग प्लेटफॉर्म्स पर नौकरी ढूंढ-ढूंढ कर जब ये लड़की परेशान हो गई तब इसने डेटिंग ऐप (Girl apply Job on a Dating app) को ही सहारा बना लिया और वहां पर अपनी फोटो अपलोड कर दी और एक ऐसा मैसेज कर दिया कि वो रातों-रात वायरल हो गया।
दरअसल ये मामला न्यूयॉर्क की रहने वाली एक लड़की का है। ये लड़की डेटिंग ऐप्स (Dating apps) पर अनजान लोगों को अपनी फोटो भेजकर नौकरी मांग रही है। ये लड़की फिलहाल ऑडियो इंजीनियरिंग स्टूडियो में इंटर्नशिप कर रही है। हाल ही उसने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो पोस्ट किए, जो असल में उसकी चैट के स्क्रीनशॉट हैं।
इस लड़की ने X पर एक पोस्ट में लिखा कि, वो नौकरी के लिए एप्लीकेशन भेज-भेजकर परेशान हो चुकी है। अब जो कोई भी उसकी प्रोफाइल फोटो को लाइक कर रहा है, उसे मैसेज भेजकर पूछ रही है कि क्या वो उसे नौकरी दिलवा सकते हैं या उनकी ही कंपनी में कोई वैकेंसी है। लड़की ने कहा, वह कुछ भी काम करने को तैयार है। लड़की का ये पोस्ट वायरल हो रहा है। अब तक इसे 21 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
नौकरी ढूंढ रही इस लड़की के पोस्ट पर यूजर्स अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि डेटिंग ऐप पर लड़की का एप्रोच करना किसे अच्छा नहीं लगता लेकिन अगर वही लड़की आपसे नौकरी मांगने लग जाए तो आप क्या करेंगे।
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या असल में ऐसा है कि कोई उस लड़की को काम पर नहीं रख रहा है। एक और यूजर ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि आपको डेटिंग ऐप से कोई नौकरी मिल जाएगी।
Published on:
22 Feb 2025 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
