6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अमेरिका का सैन्य विमान हुआ जापान के पास क्रैश, सवार लोगों की मौत की आशंका

US Military Aircraft Crashes: अमेरिका का सैन्य विमान जापान के पास एक दुर्घटना का शिकार हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
us_military_aircraft_crashes_in_japan.jpg

US military aircraft crashes

अमेरिका (United States Of America) का एक सैन्य विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। यह हादसा जापान (Japan) के पास हुआ। जानकारी के अनुसार एक अमेरिकी सैन्य विमान आज जापान के पास क्रैश हो गया। जो अमेरिकी सैन्य विमान आज जापान के पास क्रैश हुआ, वो V-22 Osprey था। रिपोर्ट के अनुसार V-22 Osprey जापान के याकुशिमा आइलैंड (Yakushima Island) के पास क्रैश हुआ।


विमान का मलबा मिला

अमेरिकी सैन्य विमान के क्रैश होने की खबर मिलने पर कोस्टगार्ड की टीम को याकुशिमा आइलैंड के पास सर्च ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया। उनमें से एक कोस्टगार्ड को पानी के अंदर विमान के मलबे के साथ एक मृतक का शरीर भी मिला। कोस्टगार्ड टीम की तरफ से एक प्रवक्ता ने इस अमेरिकी सैन्य विमान के क्रैश होने की पुष्टि की।


सवार लोगों की मौत की आशंका

पहले आई जानकारी के अनुसार जो अमेरिकी सैन्य विमान जापान के पास क्रैश हुआ है, उसमें 8 लोग सवार थे। पर अब कोस्टगार्ड टीम की तरफ से जानकारी दी गई है कि विमान में 6 लोग सवार थे। एक रिपोर्ट के अनुसार विमान में 7 लोग सवार थे। हालांकि विमान में सवार सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है।


यह भी पढ़ें- इज़रायल के साथ युद्ध विराम को 4 और दिन बढ़ाने के लिए हमास है राजी