
US military aircraft crashes
अमेरिका (United States Of America) का एक सैन्य विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। यह हादसा जापान (Japan) के पास हुआ। जानकारी के अनुसार एक अमेरिकी सैन्य विमान आज जापान के पास क्रैश हो गया। जो अमेरिकी सैन्य विमान आज जापान के पास क्रैश हुआ, वो V-22 Osprey था। रिपोर्ट के अनुसार V-22 Osprey जापान के याकुशिमा आइलैंड (Yakushima Island) के पास क्रैश हुआ।
विमान का मलबा मिला
अमेरिकी सैन्य विमान के क्रैश होने की खबर मिलने पर कोस्टगार्ड की टीम को याकुशिमा आइलैंड के पास सर्च ऑपरेशन के लिए तैनात किया गया। उनमें से एक कोस्टगार्ड को पानी के अंदर विमान के मलबे के साथ एक मृतक का शरीर भी मिला। कोस्टगार्ड टीम की तरफ से एक प्रवक्ता ने इस अमेरिकी सैन्य विमान के क्रैश होने की पुष्टि की।
सवार लोगों की मौत की आशंका
पहले आई जानकारी के अनुसार जो अमेरिकी सैन्य विमान जापान के पास क्रैश हुआ है, उसमें 8 लोग सवार थे। पर अब कोस्टगार्ड टीम की तरफ से जानकारी दी गई है कि विमान में 6 लोग सवार थे। एक रिपोर्ट के अनुसार विमान में 7 लोग सवार थे। हालांकि विमान में सवार सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है।
Published on:
29 Nov 2023 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
