
Donald Trump gives green signal to 6th-Generation F-47 fighter jet
अमेरिका (United States Of America) की एयरफोर्स (Air Force) दुनिया की सबसे ताकतवर वायुसेना है। अमेरिकी एयरफोर्स में एक से बढ़कर एक कमाल के फाइटर जेट्स हैं। अमेरिकी वायुसेना के पास घातक हथियारों की भी कमी नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने देश की एयरफोर्स को और भी ताकतवर बनाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने ज़रूरी कदम उठाने ज़रूरी कर दिए हैं। हाल ही में ट्रंप ने इसी विषय में एक बड़ी घोषणा की है।
ट्रंप ने शुक्रवार को सिक्स्थ जनरेशन फाइटर जेट की घोषणा की है। इस लड़ाकू विमान का नाम F-47 रखा गया है और इसका निर्माण बोइंग कंपनी करेगी। ओवल ऑफिस में ट्रंप ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "यह एक शानदार विमान होगा और बोइंग कंपनी अच्छे तरीके से इसका निर्माण करेगी। F-47, अमेरिकी एयरफोर्स में F-22 रैप्टर की जगह लेगा।"
F-47 बेहद कमाल का फाइटर जेट होगा और ट्रंप का मानना है कि दुनिया में कोई फाइटर जेट इसके करीब भी नहीं होगा। यह अत्याधुनिक क्षमताओं से लैस होगा। अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ (Pete Hegseth) ने कहा, "सिक्स्थ जनरेशन फाइटर जेट F-47 की घोषणा रक्षा क्षेत्र के लिए बड़ा दिन है। हमारे पास F-15, F-16, F-18, F-35 थे और अब F-47 लड़ाकू विमान भी होगा।"
यह भी पढ़ें- भारत ने दिया बांग्लादेश को झटका, पीएम मोदी-यूनुस की मुलाकात से किया इनकार
जानकारी के अनुसार अमेरिका का सिक्स्थ जनरेशन फाइटर जेट F-47 बनाना चीन की बढ़ती लड़ाकू ताकत का जवाब माना जा रहा है। चीन फिफ्थ जनरेशन फाइटर जेट्स को उतार चुका और सिक्स्थ जनरेशन के लड़ाकू विमानों के प्रोटोटाइप तैयार कर चुका है। ऐसे में अमेरिका ने भी इसकी घोषणा कर दी है। फिलहाल सभी सिक्स्थ जनरेशन फाइटर जेट्स डेवलपमेंट प्रोसेस में हैं।
यह भी पढ़ें- इस देश में बच्चे पैदा करने के लिए खरीदी जा रही हैं महिलाएं, लोग कर रहे हैं 11 लाख तक खर्च
Published on:
22 Mar 2025 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
