US President Targets London Mayor: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंदन के मेयर सादिक खान पर निशाना साधा है। ट्रंप ने खान के बारे में क्या कहा है? आइए जानते हैं।
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) इस समय 4 दिवसीय स्कॉटलैंड (Scotland) दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान ट्रंप ने सोमवार को ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर (Keir Starmer) से भी मुलाकात की। दोनों ने ट्रेड, टैरिफ और दूसरे कई विषयों पर बातचीत की। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने एक साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को भी संबोधित किया। मीडिया के सवाल-जवाब का में ट्रंप से एक ऐसा सवाल भी पूछा गया, जिसका उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने ट्रंप से पूछा कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति सितंबर में अपनी राजकीय यात्रा के दौरान लंदन जाएंगे, तो इसके जवाब में ट्रंप ने हैरान करने वाली बात कही। ट्रंप ने कहा, "वह (लंदन के मेयर) एक घटिया इंसान है।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय सादिक खान (Sadiq Khan), लंदन (London) के मेयर हैं।
ट्रंप ने खान पर मेयर के तौर पर उनके काम पर भी निशाना साधा। ट्रंप ने कहा, "मैं लंदन के मेयर का फैन नहीं हूं। उन्होंने बहुत ही खराब काम किया है।"
ट्रंप के बयान के बाद ब्रिटिश पीएम स्टार्मर ने खान के समर्थन में बयान दिया। ब्रिटिश पीएम ने लंदन के मेयर को अपना दोस्त बताया।
लंदन के मेयर खान को हिंदू विरोधी भी माना जाता है। वह लंदन के पहले मुस्लिम मेयर हैं और उनके समय-समय पर ऐसे विवादित बयान दिए हैं जिनसे उनके हिंदू विरोधी होने के संकेत मिलते हैं।