
Joe Biden with his son Hunter Biden
अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के बेटे हंटर बाइडन (Hunter Biden) पिछले कुछ साल से दो आपराधिक मामलों में फंसे हुए थे। हंटर को टैक्स चोरी और अवैध तरीके से बंदूक खरीदने के मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है। ऐसे में हंटर को इन मामलों में बड़ी सज़ा मिलना तय था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने अपने बेटे हंटर से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे हंटर को बड़ी राहत मिली है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने दोनों आपराधिक मामलों में अपने बेटे हंटर को माफ कर दिया है। उन्होंने हंटर के लिए आधिकारिक क्षमादान जारी कर दिया है, जिससे हंटर को अब दोनों मामलों में सज़ा नहीं भुगतनी पड़ेगी।
हंटर को आपराधिक मामलों में माफी देने के विषय पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "हंटर के मामलों के तथ्यों को देखने वाला कोई भी विवेकशील व्यक्ति किसी अन्य नतीजे पर नहीं पहुंच सकता, सिवाय इसके कि हंटर को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मेरा बेटा है और यह गलत है।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के पास किसी भी अपराधी को क्षमादान देने का अधिकार होता है। ऐसे में अपने कार्यकाल के आखिरी समय में बाइडन ने इस अधिकार का इस्तेमाल अपने बेटे को बचाने के लिए किया है।
यह भी पढ़ें- विदेश जाने से पहले चैक करें पासपोर्ट से जुडी यह अहम डिटेल, चूक पड़ सकती है भारी
Updated on:
02 Dec 2024 11:33 am
Published on:
02 Dec 2024 11:31 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
