
Joe Biden and Benjamin Netanyahu
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहा युद्ध अभी भी रुका नहीं है। हमास के इज़रायल पर हमलों में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज़्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था। इसके बाद इज़रायली सेना ने भी हमास के खिलाफ एक्शन लेने के लिए गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर भीषण हमले शुरू करते हुए तबाही मचा दी। बीच में एक हफ्ते का विराम ज़रूर लगा और उस दौरान सीज़फायर का पालन भी किया गया पर एक हफ्ते के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। युद्ध विराम खत्म होने के बाद इज़रायली सेना ने फिर से फिलिस्तीनियों पर हमले शुरू कर दिए। इस युद्ध की वजह से अब तक करीब 25 हज़ार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इसी बीच अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात की।
करीब एक महीने बाद की बात
करीब एक महीने में यह पहला मौका था जब बाइडन ने नेतन्याहू से बात की।
युद्ध से जुड़े अहम पहलुओं पर की चर्चा
बाइडन ने नेतन्याहू से इज़रायल और हमास युद्ध से जुड़े अहम पहलुओं पर चर्चा की। बाइडन ने '2 स्टेट सॉल्यूशन' का ज़िक्र किया। बाइडन ने गाज़ा में बनाए बंधकों की रिहाई से प्रयासों पर भी चर्चा की। साथ ही गाज़ा में मानवीय सहायता सही से पहुंचती रहे, इस बारे में भी बाइडन और नेतन्याहू ने बात की। इतना ही नहीं, बाइडन ने इस बात पर भी जिर दिया कि इज़रायली सेना को अपनी कार्रवाई में निर्दोष लोगों को हो रहे नुकसान को कम करना चाहिए और मासूमों को बचाना चाहिए। दोनों नेताओं ने युद्ध से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की।
Published on:
20 Jan 2024 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
