
Indian PM Narendra Modi with American President Joe Biden
G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) हर साल आयोजित होने वाला एक अहम सम्मेलन है। हर साल यह सम्मेलन अलग-अलग देशों में होता है और G20 देशों के लीडर्स इसमें हिस्सा लेकर ग्लोबली अहम मुद्दों पर चर्चा करते हैं। इस साल के G20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत (India) को मिली है और भारत की मेजबानी में इस साल के G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9-10 सितंबर को राजधानी दिल्ली (Delhi) में होगा। ऐसे में G20 देशों के लीडर्स के साथ ही अन्य अहम नेता और अधिकारी भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। G20 शिखर सम्मेलन 2023 में अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) भी शामिल होंगे। इस बात की पुष्टि व्हाइट हाउस (White House) की तरफ से कर दी गई है।
7-10 सितंबर तक रहेगा बाइडन का भारत दौरा
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन 7 से 10 सितंबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे। हाल ही में व्हाइट हाउस की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है। बाइडन का यह चार दिवसीय दौरा भारत और अमेरिका के संबंधों में मज़बूती के लिए भी अहम होगा। साथ ही यह पहला अवसर भी होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति चार दिन के भारत दौरे पर आएगा।
कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
व्हाइट हाउस की तरफ से बाइडन के भारत दौरे के बारे में एक बयान जारी किया गया। इस बयान में बताया गया कि बाइडन कई अहम मूढ़ों पर G20 शिखर सम्मेलन में सभी लीडर्स से चर्चा करेंगे। इन मुद्दों में ग्लोबल समस्याओं जैसे क्लाइमेट चेंज से एक साथ निपटने के उपाय, रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा, क्लीन एनर्जी, मल्टीलेटरल डेवलपमेंट बैंकों की कैपिसिटी बढ़ाने जैसे अहम विषय शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी आर्मी में महिलाओं को करना पड़ता है भेदभाव के साथ ही शोषण का भी सामना, रिपोर्ट से हुआ खुलासा
Published on:
23 Aug 2023 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
