
Antony Blinken meets Benjamin Netanyahu
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रही जंग 5 दिन बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने के बाद शुरू हुई जंग का आज छठा दिन शुरू हो गया है। हमास के हमले के बाद इज़रायल भी पीछे नहीं रहा और गाज़ा स्ट्रिप और आसपास के इलाकों पर एयर स्ट्राइक्स के ज़रिए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इस जंग की वजह से 4,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। इस जंग में कई देश इज़रायल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर चुके हैं। इनमें अमेरिका (United States Of America) भी शामिल है। इसी के चलते आज अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) आज इज़रायल दौरे पर पहुंच गए हैं।
तेल अवीव पहुंचे ब्लिंकन
अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन आज इज़रायल दौरे पर तेल अवीव (Tel Aviv) पहुंच गए हैं। तेल अवीव इज़रायल के सबसे प्रमुख शहरों में से एक है।
नेतन्याहू से मिले ब्लिंकन
इज़रायल के शहर तेल अवीव पहुंचकर अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से मुलाकात की। दोनों के बीच इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के विषय पर मीटिंग हुई। दोनों के बीच यह मीटिंग सेंट्रल तेल अवीव के किर्या (Kirya) इलाके में हुई। इस मीटिंग के दौरान ब्लिंकन ने साफ कर दिया कि अमेरिका इज़रायल का समर्थन करना जारी रखेगा। ब्लिंकन ने कहा, "हम आपके साथ हैं और आपको छोड़कर नहीं जाएंगे।"
नेतन्याहू ने ब्लिंकन को कहा धन्यवाद
नेतन्याहू अमेरिका के समर्थन से काफी खुश नज़र आए। ब्लिंकन के "हम आपके साथ हैं और आपको छोड़कर नहीं जाएंगे' बयान के लिए इज़रायली पीएम ने अमेरिकी विदेश मंत्री को धन्यवाद भी कहा।
वरिष्ठ इज़रायली नेताओं से भी की मुलाकात
ब्लिंकन ने अन्य वरिष्ठ इज़रायली नेताओं से भी मुलाकात की। इस मुलाकात में अमेरिकी विदेश मंत्री ने इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर चर्चा की और अमेरिका की तरफ से इज़रायल की मदद का आश्वासन भी दिया।
जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को किया संबोधित
ब्लिंकन और नेतन्याहू ने मीटिंग के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित भी किया। इस दौरान दोनों ने इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध से जुड़े सवालों के जवाब देने के साथ ही आतंक के खिलाफ मज़बूती से खड़े रहने की बात कही।
Published on:
12 Oct 2023 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
