
US announces new military aid package for Ukraine
24 फरवरी, 2022, इस दिन को भूलना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। इसी दिन रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आदेश पर रुसी सेना ने यूक्रेन (Ukraine) में घुसपैठ करते हुए जंग की शुरुआत की थी। यूक्रेन का कोई भी निवासी इस दिन को कभी नहं भूलेगा। इस युद्ध को चलते हुए अब 17 महीने पूरे होने वाले हैं। रूस के खिलाफ चल रहे इस युद्ध में अब तक यूक्रेन में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। साथ ही देश में कई शहरों में तबाही मच चुकी है। हालांकि इस युद्ध की वजह से रुसी आर्मी के सैनिकों ने भी बड़ी संख्या में जान गंवाई हैं। दोनों पक्षों को इस युद्ध में नुकसान हुआ है, पर लगातार मिल रहे इंटरनेशनल सपोर्ट की वजह से रुसी आर्मी के हमलों के खिलाफ यूक्रेनी आर्मी भी डटी हुई है। बात अगर यूक्रेन को मिलने वाले इंटरनेशनल सपोर्ट की करें तो जब से युद्ध शुरू हुआ है, अमरीका (United States of America) यूक्रेन का सबसे बड़ा मददगार रहा है।
यूक्रेन की सैन्य मदद के लिए अमरीका ने किया नए पैकेज का ऐलान
युद्ध के शुरू होने से लेकर अब तक अमरीका ने यूक्रेन की लगातार मदद की है। अमरीका पहले ही साफ कर चुका है कि जब तक युद्ध चलेगा, वो यूक्रेन की मदद करते रहेंगे। हाल ही में अमरीका ने एक बार फिर यूक्रेन की मदद करने का ऐलान किया है। अमरीका की तरफ से हाल ही में इस बात की घोषणा की गई है कि उनकी तरफ से यूक्रेन की सैन्य मदद के लिए नया पैकेज दिया जाएगा। इस पैकैज़ की वैल्यू 1.3 बिलियन डॉलर्स होगी, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 10 हज़ार करोड़ रुपये है।
इस पैकेज में यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम्स, एंटी टैंक मिसाइलें, ड्रोन्स और दूसरे कई हथियार भी दिए जाएंगे।
रूस की बढ़ेगी टेंशन
अमरीका की तरफ से यूक्रेन की मदद के लिए नए पैकेज से रूस की टेंशन ज़रूर बढ़ सकती है। रूस ने जब यूक्रेन पर हमला किया था, तो पुतिन का इरादा कुछ दिन में ही यूक्रेन पर कब्ज़ा कर लेना था। अब इस युद्ध को 17 महीने पूरे होने वाले हैं और अमरीका की तरफ से यूक्रेन को दिया जा रहा लगातार सपोर्ट रूस की कामयाबी की राह में आया है। ऐसे में अमरीका की तरफ से यूक्रेन को नया पैकेज देने से रूस की टेंशन और बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें- इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को हुए दंगों के खिलाफ पाकिस्तान सरकार सख्त, सुप्रीम कोर्ट से की राहत न देने की मांग
Published on:
20 Jul 2023 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
