27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल के रिटेल मार्केट में 30 साल बाद अचानक गिरी भारतीय रुपये की वैल्यू, जानिए वजह

Indian Rupee Value Down In Nepal After 30 Years: 30 साल बाद हाल ही में अचानक नेपाल के रिटेल मार्केट में भारतीय रुपये की वैल्यू गिर गई है। क्या है इसकी वजह? आइए जानते हैं।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Aug 17, 2023

rupee_falls.jpg

Indian Rupee value down in Nepal

नेपाल (Nepal) के रिटेल मार्केट में हाल ही में कुछ ऐसा दिखा जिससे लोगों को हैरानी हो रही है। नेपाल के रिटेल मार्केट में अचानक से हाल ही में 30 साल बाद भारतीय रुपये (Indian Rupee) की वैल्यू गिर गई है। स्थानीय व्यापारियों के साथ ही पर्यटकों पर भी इसका असर पड़ रहा है। इतना ही नहीं, नेपाल के कस्टम ड्यूटी ऑफिस और कई पेट्रोल पंपों पर भी अब भारतीय रुपये को नहीं लिया जा रहा है।


लंबे समय से नेपाल में है भारतीय रुपये की वैल्यू निर्धारित

नेपाल में भारतीय रुपये की वैल्यू लंबे समय से निर्धारित रही है। भारतीय रुपये ही नेपाल में ऐसी विदेशी करेंसी रही है जिसकी वैल्यू निर्धारित रही है। बाकी दूसरी करेंसियों की वैल्यू में हमेशा बदलाव देखने को मिला है। ऐसे में निर्धारित वैल्यू होने से नेपाल में भारतीय रुपये का हमेशा से ही धड़ल्ले से इस्तेमाल होता रहा है।

बदले हालात

नेपाल में भारत के 100 रुपये की वैल्यू 160 नेपाली रुपये के बराबर है। पहले नेपाल के रिटेल मार्केट में 100 रुपये के भारतीय नोट के बदले 160 नेपाली रुपये आसानी से मिल जाते थे। पर अब 100 रुपये के भारतीय नोट के बदले 160 नेपाली रुपये तो छोड़िए, 140 नेपाली रुपये मिलना भी मुश्किल हो रहा है। कई जगहों पर तो 100 रुपये के भारतीय नोट के बदले मुश्किल से 130-135 नेपाली रुपये मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इमरान खान को बड़ा झटका, पूर्व पाकिस्तानी पीएम की 9 जमानत याचिकाएं खारिज

नेपाल में भारतीय रुपये की वैल्यू के कम होने के कारण


मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि नेपाल में भारतीय रुपये की वैल्यू कम क्यों हो रही है। आइए नज़र डालते हैं इसके कारणों पर।

1) नोटबंदी

भारत में दो बार नोटबंदी होने की वजह से नेपाल में भारतीय रुपये की वैल्यू पर असर पड़ा है। भारत में पहले 500 और 1,000 रुपये के नोट बंद हुए थे और फिर 2,000 रुपये के। पहली बार नोटबंदी होने पर नेपाल में 900 करोड़ रुपये से ज़्यादा प्रतिबंधित नोट जमा हो गए। भारत सरकार ने भी इन नोटों को लेने से मना कर दिया, जिसके बाद दिसंबर 2018 में नेपाल के राष्ट्र बैंक ने नेपाल में 100 रुपये से ज़्यादा के भारतीय नोट के चल को बंद कर दिया। हालांकि इनडायरेक्टली इनका इस्तेमाल होता रहा। पर 2,000 रुपये के भारतीय नोट के बंद होने के बाद नेपाल सरकार ने अपने देश में सभी से, खास तौर पर व्यापारियों से यह कह दिया कि इन नोटों को बदलने में उनकी मदद नहीं की जाएगी। ऐसे में दो बार नोटबंदी और उसकी वजह से नेपाल में हुए नुकसान से वहाँ के मार्केट में लोगों का भारतीय रुपये से भरोसा कम हो गया और रिटेल मार्केट में भारतीय रुपये की वैल्यू भी कम हो गई।

2)तस्करी

भारत और नेपाल की बॉर्डर पर तस्करी भी काफी होती है और समय-समय पर तस्करों को गिरफ्तार भी किया जाता है। बॉर्डर पर सबसे ज़्यादा सोने और ड्रग्स की तस्करी होती है। नेपाल में सोना भारत से सस्ता मिलता है और इस वजह से नेपाल में भारतीय रुपये की मात्रा भी बढ़ गई है। यह भी नेपाल के रिटेल मार्केट में भारतीय रुपये की वैल्यू कम होने का एक कारण है।

3) कस्टम ड्यूटी

नेपाल में हाल ही में सरकार ने एक नियम लागू किया है जिसके अनुसार 100 रुपये (भारतीय) से ज़्यादा का सामान खरीदने पर कस्टम ड्यूटी चुकानी होगी। पहले 20,000 भारतीय रुपये की खरीददारी तक पर कस्टम ड्यूटी नहीं चुकानी पड़ती थी। इससे लोग नेपाल के रिटेल मार्केट में भारतीय दुकानों से सामन लेने और भारतीय रुपये का इस्तेमाल करने से भी कतरा रहे हैं और भारतीय रुपये की वैल्यू भी कम हो रही है।


यह भी पढ़ें- आस्था हुई निहाल: अमेरिकी नौसेना में पहली बार सिख युवक ने पगड़ी और दाढ़ी के साथ पूरी की मरीन ट्रेनिंग