
Van and tricycle collision
रोड एक्सीडेंट्स दुनियाभर में ही एक बड़ी समस्या है। हर साल कई लोग रोड एक्सीडेंट्स में मारे जाते हैं और कई लोग इन हादसों में घायल हो जाते हैं। लापरवाही की वजह से ज़्यादातर रोड एक्सीडेंट्स होते हैं। आए दिन ही रोड एक्सीडेंट के मामले सामने आते रहते हैं और ऐसा ही एक और मामला सोमवार को फिलीपींस में सामने आया है। यह हादसा फिलीपींस के मागुइंदानाओ डेल सुर प्रांत के दातु अंगगल मिडटिंबैंग शहर में लोकल समयानुसार शाम करीब 5 बजे हुआ। एक परिवार ट्राईसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। तभी अचानक से एक वैन ने उन्हें टक्कर मार दी।
2 लोगों की मौत
फिलीपींस के मागुइंदानाओ डेल सुर प्रांत के दातु अंगगल मिडटिंबैंग शहर में वैन के ट्राईसाइकिल को टक्कर मारने की वजह से 25 साल के किसान और उसके 6 साल के बेटे की मौत हो गई। वैन ने ट्राईसाइकिल को इतनी जोर से टक्कर मारी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
3 लोग घायल
इस हादसे में किसान की पत्नी और 6 और 8 साल के दो अन्य बेटे घायल हो गए। तीनों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
वैन ड्राइवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
किसान और उसके परिवार की ट्राईसाइकिल को जिस वैन ने टक्कर मारी, उसके ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- क्या जो बाइडन की हो गई मौत? इंटरनेट पर वायरल हुई अमेरिकी राष्ट्रपति की मौत की खबर!
Updated on:
23 Jul 2024 06:02 pm
Published on:
23 Jul 2024 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
