16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इब्राहिम रईसी को श्रद्धांजली देने ईरान जा सकते हैं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे व्लादिमीर पुतिन

Iran: ईरान में रविवार शाम पहाड़ी क्षेत्र में खराब मौसम की वजह से राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था।

2 min read
Google source verification

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अंतिम संस्कार में भारत के प्रतिनिधि के तौर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शामिल होने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धनखड़ बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान के लिए रवाना होंगे। वहीं, ईरानी राष्ट्रपति के अंतिम संस्कार में रुस के राष्ट्रपति पुतिन शामिल होंगे। रईसी के सम्मान में मंगलवार को पूरे भारत में एक दिवसीय राजकीय शोक रखा गया है।

रविवार को क्रैश हो गया इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर

ईरान में रविवार शाम पहाड़ी क्षेत्र में खराब मौसम की वजह से राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति के साथ ही विदेश मंत्री और कई अन्य अधिकारियों का निधन हो गया था। रईसी और उनका दल रविवार को अजरबैजान-ईरान सीमा पर एक इलाके की यात्रा से लौटने के बाद तबरीज शहर की ओर जा रहे थे।

ईरान के राष्ट्रपति और अन्य की मौत पर मातम मनाने जुटे लोग

ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन और अन्य अधिकारियों के जनाजे में शामिल होने और मातम मनाने के लिए मंगलवार को लोगों के जुटने का सिलसिला शुरू हो गया है। ईरान की सरकार ने दिवंगत राष्ट्रपति के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किये हैं साथ ही वह इसके जरिये पश्चिम एशिया में शक्ति प्रदर्शन भी करना चाहती है।

जनाजे में 10 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का अनुमान

ईरान में शिया धर्म आधारित शासन में विशाल प्रदर्शन हमेशा से अहम रहे हैं। यहां तक कि 1979 की इस्लामिक क्रांति के दौरान भी तत्कालीन सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह रुहुल्लाह खुमैनी के स्वागत में लाखों लोग राजधानी तेहरान की सड़कों पर उतर आए थे। पड़ोसी देश बगदाद में अमेरिकी ड्रोन हमले में 2020 में मारे गए रिवोल्यूशनरी गार्ड के जनरल कासिम सुलेमानी के जनाजे में एक अनुमान के अनुसार 10 लाख लोग शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-राजस्थान, यूपी-बिहार में हीटवेव को लेकर मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल