आईएस का खौफनाक वीडियो: बच्चों से कराया 25 सीरियाई सैनिकों का कत्ल
सीरिया के ऐतिहासिक शहर पल्माइरा में आतंकी संगठन आईएसआईएस की बर्बरता सामने आई है। आईएसआईएस के जारी किए गए नए वीडियो में दिखाया गया है कि उन्होंने 25 सीरियाई सैनिकों की बच्चों के हाथों गोलियों से हत्या करा दी।
सीरिया के ऐतिहासिक शहर पल्माइरा में आतंकी संगठन आईएसआईएस की बर्बरता सामने आई है। आईएसआईएस के जारी किए गए नए वीडियो में दिखाया गया है कि उन्होंने 25 सीरियाई सैनिकों की बच्चों के हाथों गोलियों से हत्या करा दी।
जिस जगह पर सैनिकों की हत्या की गई, वहां काफी लोग मौजूद थे। हत्या वाली जगह ऐतिहासिक शहर का रोमन थिएटर है।
वीडियो में 12 से 13 साल के बच्चे अपने हाथों में पिस्टल लिए सैनिकों की वर्दी में सीरियाई सैनिकों के पीछे खड़े हैं। वे सैनिक घूटने के बल जीमन पर बैठे हुए हैं। उनके पीछे आईएसआईएस का झंडा लगा हुआ है। उनके आस पास आईएसआईएस के आतंकी भी हैं।
आतंकियों से आदेश मिलते ही बच्चे उन सैनिकों के सिर में गोली मार देते हैं।
गौरतलब है कि आईएस ने 21 मई को इस ऐतिहासिक शहर पर कब्जा कर लिया था और यहां की ऐतिहासिक धरोहरों को बर्बाद कर दिया था।
सीरिया और इराक में खौफ पैदा करने के लिए आईएस बच्चों को आत्मघाती हमलावर, सैनिक और 'हत्यारेÓ के तौर पर इस्तेमाल करता है। इस बात का डर है कि आने वाले महीनों में आईएस के बच्चों के इस तरह इस्तेमाल करने की करतूतों में इजाफा हो सकता है।