
Viral Video of Nadia Khar walking with tiger in Dubai
खूंखार जानवर बाघ से बड़े-बड़े लोग डरते हैं लेकिन दुबई (Dubai) में तो इन खूंखार जानवरों के साथ रहने का चलन काफी ज्यादा है। इनके इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नादिया खार (Nadia Khar Viral Video) का वायरल हुआ है। जिसमें वो बेहद बोल्ड अंदाज़ में एक टाइगर (Tiger) को अपने साथ दुबई की सड़कों पर घुमा रही हैं। नादिया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जो देख रहा है वो भौंचक्का रहा जा रहा है। वहीं यूजर्स कह रहे हैं कि ये लड़की बब्बर शेरनी है। आप भी ये वीडियो देखिए..
नादिया (Nadia Khar) के इस वीडियो को अब तक लगभग 6 मिलियन बार देखा गया है और लगभग डेढ़ लाख लाइक्स मिले हैं। नादिया की इस पोस्ट पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि ये लड़की बब्बर शेरनी है इसलिए बब्बर शेर के साथ है तो कोई कह रहा है कि एक दिन ये पालतू जानवर इन्हें खा जाएगा। नादिया खार ने इस वीडियो में ये दावा किया है कि ये बाघ उनका पालतू जानवर है। क्योंकि इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि "दुबई में अपने पालतू बाघ को सैर के लिए ले जाना अलग है।"
बता दें कि नादिया खार एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वो इंस्टाग्राम, टिकटॉक और यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं। नादिया खार अपने फैशन कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। ये अक्सर अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के व्लॉग पोस्ट करती हैं जिन्हें इनके फॉलोअर्स काफी पसंद करते हैं।
गौरतलब है कि दुबई में जंगली जानवरों को पालतू जानवर बनाकर रखने का चलन है। यहां बाघ, शेर और भालू जैसे खूंखार जानवरों को लोग अपने घरों में अपने साथ रखते हैं। कई लोग इन्हें अपने अपने घरों में ही बने चि़ड़ियाघर में रखते हैं।
ये भी पढ़ें- दुबई में इतनी बारिश क्यों हो रही है? ये है बड़ा कारण
Published on:
16 Jun 2024 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
