
Vladimir Putin
करीब दो महीने पहले वैगनर आर्मी (Wagner Army) के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के खिलाफ बगावत कर दी थी। एक समय पर प्रिगोझिन को पुतिन का खास माना जाता था, पर बगावत के साथ ही प्रिगोझिन ने पुतिन के साथ धोखा कर दिया और भरोसा भी खो दिया। हालांकि प्रिगोझिन की बगावत ज़्यादा समय नहीं चली, पर फिर भी उसके इस कदम से पुतिन की नाराज़गी काफी बढ़ गई। कल देर रात ही प्रिगोझिन के एक प्राइवेट प्लेन क्रैश में मारे जाने की खबर सामने आई है। यूँ तो पुतिन के इसके पीछे होने की पुष्टि नहीं हुई है, पर ऐसा होने से इनकार भी नहीं किया जा सकता। और यह पहला मौका नहीं है जब पुतिन के साथ गद्दारी करने वाले का बुरा अंजाम हुआ है।
इन लोगों का भी हुआ बुरा अंजाम
प्रिगोझिन से पहले एलेक्सी नवेलनी (Alexei Navalny) को जहर देना और फिर जेल में बंद कर देना, सर्गेई स्क्रिपल (Sergei Skripal) को उसकी बेटी के साथ जहर देकर मारने की कोशिश करना, व्लादिमीर कारा मुर्जा (Vladimir Kara-Murza) को जहर देकर मारने की कोशिश करना, एलेक्ज़ेंडर लितविनेंको (Alexander Litvinenko) की हत्या, विक्टर युशचेंको (Viktor Yushchenko) को जहर देकर मारने की कोशिश करना, अन्ना पोलितकोवस्काया (Anna Politkovskaya) की गोली मारकर हत्या, पावेल ऐंटोव की होटल की खिड़की से गिरने से मौत (संभावित हत्या), राविल मैगनोव (Ravil Maganov) की होटल की खिड़की से गिरने से मौत (संभावित हत्या), डैन रैपोपोर्ट (Dan Rapoport) की हत्या की गोली मारकर हत्या, मिखाइल लेसिन (Mikhail Lesin) की हत्या, बोरिस नेम्तसोव (Boris Nemtsov) की गोली मारकर हत्या, बोरिस बेरेजोव्स्की (Boris Berezovsky) की सुसाइड (संभावित हत्या) करना जैसे मामले देखे गए हैं।
सभी ने किसी न किसी रूप में पुतिन की खिलाफत की थी। इसके अलावा भी ऐसे मामले हैं जब पुतिन की खिलाफत करने वालों का बुरा अंजाम हुआ है।
धोखे की नहीं देते माफी
प्रिगोझिन की मौत, जिसे हत्या बताया जा रहा है के कुछ समय बाद ही पुतिन का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में पुतिन को यह कहते हुए दिखाया जा रहा है कि वह धोखेबाज़ी को कभी भी माफ नहीं कर सकते। इस वीडियो से काफी हद तक साफ होता है कि जो भी पुतिन की खिलाफत की या उन्हें धोखा दिया, उसका अंजाम काफी बुरा हुआ।
Published on:
24 Aug 2023 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
