24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

येवगेनी प्रिगोझिन की मौत पर व्लादिमीर पुतिन की प्रतिक्रिया आई सामने, किया दुःख व्यक्त

Vladimir Putin's First Response After Yevgeny Prigozhin's Death: वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की मौत पर हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रतिक्रिया सामने आई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Aug 25, 2023

putin_and_prigozhin_.jpg

Vladimir Putin expresses condolences on Yevgeny Prigozhin's death

वैगनर आर्मी (Wagner Army) के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की 23 अगस्त की रात को रूस (Russia) में ही एक प्राइवेट प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। इस प्लेन में प्रिगोझिन समेत 10 लोग मौजूद थे और सभी की इस हादसे में मौत हो गई। प्लेन के क्रैश होने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, पर प्रिगोझिन की मौत को हत्या बताते हुए इसके पीछे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का हाथ बताया जा रहा है। प्रिगोझिन की मौत के तुरंत बाद पुतिन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी, पर अब उनकी प्रतिक्रिया सामने आ गई है।


किया दुःख व्यक्त

प्रिगोझिन की मौत पर पुतिन ने दुःख व्यक्त किया है। साथ ही प्लेन क्रैश में मारे गए एनी 9 लोगों की मौत पर भी पुतिन ने दुःख व्यक्त किया है। साथ ही मरने वाले सभी लोगों के प्रति अपनी सांत्वना भी व्यक्त की।

प्रिगोझिन के बारे में कही बड़ी बातें

प्रिगोझिन के बारे में बात करते हुए पुतिन ने कहा, "मैं प्रिगोझिन को बहुत लंबे समय से जानता था, 90 के दशक की शुरुआत से। उसकी किस्मत जटिल थी और उसने अपने जीवन में बड़ी गलतियाँ भी की, लेकिन उसको सही रिज़ल्ट्स भी मिले। वह एक प्रतिभाशाली व्यक्ति था और साथ ही एक प्रतिभाशाली बिज़नेसमैं भी। उसने न सिर्फ हमारे देश में काम किया और रिज़ल्ट्स हासिल किए, बल्कि विदेशों में भी, खासकर अफ्रीका में भी काम किया। प्रिगोझिन अफ्रीका में तेल, गैस, कीमती धातुओं और पत्थरों के बिज़नेस से जुड़ा हुआ था। साथ ही उसने यूक्रेन में रूस के मिशन में भी अहम भूमिका निभाई।"


हादसे के बारे में ज़्यादा जानकारी देने में लगेगा समय

पुतिन ने यह भी कहा कि प्लेन क्रैश के इस हादसे के बारे में ज़्यादा जानकारी देने में समय लगेगा।

यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे एथेंस, 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला ग्रीस दौरा