
Israel attacks Iran (Photo - Washington Post)
इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच करीब 12 दिन तक युद्ध चला, जिसकी शुरुआत इज़रायल ने की। ईरान ने भी इज़रायल पर जवाबी हमले किए। दोनों ही देशों ने बैक-टू-बैक हमले किए, जिनसे जान-माल का काफी नुकसान हुआ। इज़रायल की तुलना में ईरान को ज़्यादा नुकसान हुआ। अब दोनों देशों के बीच युद्ध खत्म हो चुका है और इस बात के आंकड़े भी सामने आ गए हैं कि इज़रायली हमलों की वजह से ईरान में कितने लोग मारे गए और कितने घायल हुए।
इज़रायली हमलों की वजह से 12 दिन में ईरान में 627 लोगों की मौत हुई। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंपर्क प्रमुख हुसैन करमनपुर (Hossein Karmanpur) ने इस बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि इज़रायली हमलों में ईरान की सेना के कई प्रमुख अधिकारी, सैनिक, परमाणु वैज्ञानिक और नागरिकों ने अपनी जान गंवाई।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंपर्क प्रमुख हुसैन करमनपुर ने बताया कि इज़रायली हमलों में ईरान के 4,870 लोग घायल भी हुए। इनमें से कई लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
इज़रायली हमलों में ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को काफी नुकसान पहुंचा। इज़रायली रक्षा मंत्रालय के अनुसार 12 दिन चले युद्ध के दौरान इज़रायल ने ईरान में 1,480 से ज़्यादा ठिकानों पर हमला किया, जिनमें ज़्यादातर ईरानी सेना के सैन्य ठिकाने थे और इसके साथ ही परमाणु ठिकानों को भी इज़रायली हमले झेलने पड़े। इस दौरान इज़रायल ने लगभग 1,500 हवाई हमले किए। हालांकि ईरान के दावा है कि अभी भी उनके परमाणु ठिकाने तबाह नहीं हुए हैं, बल्कि उन्हें सिर्फ नुकसान पहुंचा है, जिसकी भरपाई कुछ समय में करके ईरान फिर से अपना परमाणु प्रोग्राम शरू कर सकेगा।
Updated on:
27 Jun 2025 09:37 am
Published on:
27 Jun 2025 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
