16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Solar Eclipses 2024 : 7 मिनट आंखों पर न पड़ जाएं भारी, जानिए कैसे देखें 50 साल बाद पूर्ण सूर्य ग्रहण?

Total Solar Eclipses : विश्व में 50 साल बाद लगने जा रहे पूर्ण सूर्यग्रहण को लेकर बहुत ही कौतूहल है। इसे देखने के लिए न्यूयार्क America से लेकर कनाडा (Canada) तक तैयारियों हो रही हैं। आए आपको बताते हैं कि सूर्यग्रहण कितने प्रकार का होता है और इसे सुरक्षित (Secure Eye) रूप से कैसे देखें?

2 min read
Google source verification
what_is_a_solar_eclipse_and_types_of_solar_eclipse_everything_here_you_need_to_know_a_to_z_about_after_50_years_total_solar_eclipse.jpg

Total Solar Eclipses: 50 साल बाद 8 अप्रैल 2024 को लगने जा रहे पूर्ण सूर्य ग्रहण को लेकर तैयारियों शुरू हो गई हैं। U.S. NASA की माने तो करीब 316 लाख लोग इस सूर्य ग्रहण अपनी आंखों से देखेंगें। 100 मील लंबा रास्ता तय करने वाला यह सूर्य ग्रहण करीब 7 मिनट के लिए होगा। अमरीका के 15 राज्यों में यह पूर्ण रूप से दिखाई देगा।

मैक्सिको: सिनालाओ, नियारित,डूरांगो, चीहुआहुआ,कोहिलो
अमरीका: टेक्सास, आक्लोहोम, आरकांस, मिसौरी, एलिनियास,केतोचकी, टेनसी, मिशिगन, इंडियाना, ओहियो, पेन्सुलुविानिया, न्यूयार्क, वरमांट, न्यू हैम्पशॉयर और मैने
कनाडा: ओंटिरियो, क्यूबैक, न्यू ब्रून्सविक, प्रिंस एडवर्ड आइलैंड, नोवा स्काटिया, न्यू फाउंडलैंड

सूर्यग्रहण को सुरक्षित तरह से देखने के लिए तैयारी कर लिजिए। इसके लिए सबसे प्रमुख बात यह है कि इसे नंगी आंखों से न देखें। इसे देखने के लिए सबसे पहले डॉर्क सनग्लास का उपयोग करें। प्रोजेक्टर के माध्यम से देखते समय एक डॉर्क पेपर प्रयोग करें। अन्यथा आंखों को बहुत नुकसान हो सकता है। सोलर फिल्टर के बिना दूरबीन या टेलीस्कोप से सूर्यग्रहण न देखें। इससे आंखों को गहरा नुकसान हो सकता है।

सूर्य ग्रहण जब अमावस्या के दिन सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा एक सीध में आ जाता है तो कुछ समय के लिए सूर्य की किरणें पृथ्वी पर नहीं पड़ती है। इसके कारण अंधेरा छा जाता है। इसे ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है।

Total Solar Eclipses: इस सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढक लेता है तो पूर्ण सूर्य ग्रहण कहलाता है।

Partial Solar Eclipses: इस सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य के कुछ भाग को ढक लेता तो उसे आंशिक सूर्य ग्रहण कहा जाता है।

Annular Solar Eclipse: इस सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को ऐसे ढकता है कि सूर्य के किनारे किनारे एक छल्ला बन जाता है। इसे वलयाकार सूर्य ग्रहण कहा जाता है।

Hybrid Solar Eclipse: हाइब्रिड सूर्य ग्रहण में पृथ्वी के कुछ हिस्सों में वलयाकार और कुछ हिस्सों में पूर्ण सूर्यग्रहण दिखाई देता है इसलिए इसे हाइब्रिड सूर्यग्रहण कहते हैं। पृथ्वी गोल है। ऐसे में चंद्रमा की छाया भी घूमती है।

IMAGE CREDIT: NASA's Scientific Visualization Studio