7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन है ‘ब्यूटीफुल गवर्नर’ जिसने 58 सहकर्मियों के साथ बनाए संबंध, अब मिली 13 साल की जेल

Beautiful Governor: इस ब्यूटीफुल महिला गवर्नर को 71 करोड़ की रिश्वत लेने और अपने साथ काम करने वाले 58 लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में दोषी ठहराया गया है।

2 min read
Google source verification

China beautiful governor Zhong Yang jailed for 13 years relations with 58 colleagues

Beautiful Governor: चीन में 'ब्यूटीफुल गवर्नर' के नाम से मशहूर ग्वाइझू प्रांत की गवर्नर झोंग यांग को 13 साल जेल की सजा सुनाई गई है। उस पर (Zhong Yang) 1 करोड़ 16 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। 52 साल की झोंग यांग को करीब 71 करोड़ की रिश्वत लेने और अपने साथ काम करने वाले 58 लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में दोषी ठहराया गया है। उन्हें पद से हटा दिया गया और कम्यूनिस्ट पार्टी की सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया।

कौन हैं ब्यूटीफुल गवर्नर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झोंग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से ग्वाइझू की डिप्टी सेक्रेटरी और गवर्नर रह चुकी है। 52 साल की की झोंग 22 साल की उम्र में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हो गईं थीं और फिर वो नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) में डिप्टी के पद तक पहुंचे। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक झोंग को किसानों की मदद करने के उद्देश्य से एक फल और कृषि संघ शुरू करने के लिए जाना जाता है। साथ ही जरूरतमंद बुजुर्गों की सहायता के लिए वो काम करती रहती हैं। 

इस साल जनवरी में, गुइझोउ की स्थानीय मीडिया ने झोंग से जुड़े विवादों को उजागर कर दिया। रिपोर्ट में बताया गया कि झोंग ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया और पद का डर दिखाकर कई काम रिश्वत ले-लेकर निकलवाए। वो ये चाहती थीं कि उनकी पसंदीदा कंपनियों को ही सरकारी निवेश के बहाने बड़े-बड़े कॉन्ट्रैंक्ट मिले। उनके एक बड़े व्यवसायी से करीबी रिश्ते भी है। उसके लिए उन्होंने एक उच्च तकनीक औद्योगिक एस्टेट में भूमि के विकास को मंजूरी भी दी थी।

58 सहकर्मियों से यौन संबंध बनाने का आरोप

इस ब्यूटीफुल गवर्नर पर अपने अधीन काम करने वाले 58 सहकर्मियों से यौन संबंध बनाने के भी आरोप हैं। कुछ कर्मियों ने बताया कि गवर्नर ने उन्हें पैसों और पद का लालच दिया था जिसके बाद उन कर्मियों ने महिला गवर्नर के साथ संबंध बनाने के लिए हामी भर दी। अगर कोई कर्मी संबंध बनाने से मना कर देता था तो ये महिला गवर्नर उन्हें नौकरी से निकाल देती थी और बदनाम करा देती थी। झोंग ओवरटाइम काम करने और व्यावसायिक यात्राओं पर जाने के बहाने इन सहकर्मियों से संबंध बनाती थीं। 

अब हो गई जेल 

झोंक का खुलासा होने के बाद उन्हें अप्रैल 2023 में गिरफ़्तार कर लिया गया था। इसके बाद सितंबर में उन्हें पद से हटा दिया गया और कम्यूनिस्ट पार्टी की सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया। उन्हें अब 13 साल की जेल की सजा सुना दी गई है।

अब हो रहा पछतावा

सजा मिलने के बाद झोंग काफी भावुक हो गईं और उन्हें अपने किए का अहसास हुआ। दरअसल झोंग ने कहा कि मेरी हालत अब ऐसी है कि मैं अपने परिवार से नजरें नहीं मिला पा रही हूं। मैं अपने पूर्व कर्मियों का भी सामना नहीं कर सकती हूं।

ये भी पढ़ें- हिजबुल्लाह के होश उड़ा गई ये खूबसूरत महिला, जानिए क्या है कनेक्शन

ये भी पढ़ें- वोट पाने के लिए महिला नेता ने लोगों के सामने उतार दी अपनी शर्ट, पूछा- ‘क्या मैं सेक्सी हूं’