10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का चीन दौरा क्यों है अहम? जानिए डिटेल्स

Significance Of Antony Blinken's China Visit: अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस समय चीन के दौरे पर हैं। ब्लिंकन का यह चीन दौरा कोई औपचारिकता न होकर सही मायनों में काफी अहम है। पर कैसे? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Jun 19, 2023

blinken_meets_jinping_1.jpg

Antony Blinken meets Xi Jinping

अमरीका (United States Of America) के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) इस समय चीन (China) के दौरे पर हैं। ब्लिंकन का यह चीन दौरा कोई औपचारिकता मात्र न होकर इससे कई बढ़कर है। 2018 के बाद से यह पहला मौका है जब किसी हाई लेवल अमरीकी अधिकारी ने चीन का दौरा किया हो। यानी कि करीब 5 साल से किसी हाई लेवल अमेरिकी अधिकारी ने चीन का दौरा नहीं किया था। ऐसे में ब्लिंकन का यह दौरा काफी अहम है। इस दौरे के दौरान ब्लिंकन चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping), विदेश मंत्री किन गांग (Qin Gang) और डिप्लोमैट वांग यी (Wang Yi) से भी मिले। इस दौरे की अहमियत के एक से ज़्यादा पहलू हैं, जिन्हें जानना ज़रूरी है।


क्यों है ब्लिंकन का चीन दौरा अहम?

पिछले करीब एक साल से अमेरिका और चीन के संबंध ठीक नहीं रहे हैं। अमेरिका और चीन दुनिया के दो सबसे शक्तिशाली देशों में शामिल हैं। ऐसे में दोनों ही एक-दूसरे से आगे रहना चाहते हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के मामले पर चीन का अमेरिका के रूस पर लगाए प्रतिबंधों के बावजूद रूस का विरोध नहीं करना और समय-समय पर उनका समर्थन करना अमेरिका को सही नहीं लगा। इस वजह से दोनों देशों के संबंधों में दरार आई।

वहीं इस साल दोनों देशों के संबंधों में दरार और भी बढ़ गई। चीन के जासूसी बैलून का अमेरिका में मिलना हो, या फिर चीन के सीक्रेट पुलिस स्टेशंस का कुछ अमेरिकी शहरों में ऑपरेट होने की खबर, इन सभी से दोनों देशों के संबंधों में दरार आई। और रही-सही कसार ताइवान मुद्दे ने पूरी कर दी। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद इस बात की अटकलें तेज़ हो गई कि चीन भी ताइवान पर हमला कर सका है। इस मामले में शुरू से अमेरिका ने ताइवान का समर्थन किया, जो चीन की रास नहीं आया। इससे दोनों देशों के संबंध काफी बिगड़ गए।

ऐसे में ब्लिंकन का यह चीन दौरा दोनों देशों में संबंधों को सुधारने के लिए काफी अहम है। खुद चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा है कि ब्लिंकन के इस दौरे से अमेरिका और चीन के बीच कई मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता हुई। दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने के लिए ब्लिंकन के इस दौरे पर प्रयास किए गए। ब्लिंकन के इस दौरे का ही नतीजा है कि चीन के विदेश मंत्री गांग के भी जल्द ही अमेरिका दौरे पर जाने की खबर है। ऐसे में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के एक-दूसरे के देश जाना दोनों देशों के संबंधों के लिए अच्छी बात है।

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्लिंकन के इस दौरे से पहले अमेरिका और चीन के बीच संबंधों की जो नांव बीच समुद्र गोते खाती नज़र आ रही थी, ब्लिंकन के दौरे से उस नांव में स्थिरता आ गई है।


यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई की साजिश का पर्दाफाश, जानिए डिटेल्स