Iran Israel War में ईरान के हमले की तैैैैैयारी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अफसरों की सांस फूल गई है। उन्हें डर है कि ईरान बदले की कार्रवाई के तहत अमेरिकी फौजों पर भी हमला करने वाला है। अमेरिकी अफसरों को डर सता रहा है कि ईरान अपने परमाणु ठिकानों पर हुए अमेरिकी हमले का जवाब देने की तैयारी कर रहा है और जल्द मिसाइल अटैक करेगा। अमेरिका ने बीते हफ्ते ईरान के 3 परमाणु ठिकानों- फोर्दो, नतांज और इफ्शान पर हमले किए थे। इसके बाद से ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अफसर ईरान के बदले की कार्रवाई को लेकर सशंकित हैं।
हालांकि अमेरिका राजनयिक स्तर पर बातचीत की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसके अफसरों को लग रहा है कि ईरान चुप बैठने वाला नहीं है। वह एक से दो दिन यानी 24 या 25 जून 2025 को खाड़ी देशों में तैनात उसकी अमेरिकी फौजी टुकड़ियों पर हमले कर सकता है। ट्रंप प्रशासन के दो अफसरों ने नाम न छापने की शर्त पर यह खुलासा किया।
ईरान ने अमेरिकी हमले के बाद चेतावनी दी थी कि वह जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। इसके बाद ही अमेरिकी अफसरों के मन में ऐसी आशंका जगी है। अमेरिका ने शनिवार को ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर हमले किए थे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि हमने ईरान के एटमी ठिकाने तबाह कर दिए। ट्रंप ने दावा किया कि वह ईरान को लड़ाई खत्म करने के लिए घुटनों पर ला देंगे। उन्होंने इस हमले को अमेरिका, इजराइल और दुनिया के लिए ऐतिहासिक पल बताया था।
एक पोस्ट में ट्रंप ने बताया था कि अमेरिकी मिसाइल सटीक निशाने पर लगी हैं। उनके सभी विमान ईरान के एयर स्पेस से बाहर आ गए हैं। सभी सुरक्षित हैं। दुनिया में ऐसी कोई फौज नहीं, जो ऐसा जलवा दिखा पाए। अब शांति कायम करने का समय है। एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा- वह इस सफल हमले के बाद राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ईरान को लड़ाई खत्म करने पर राजी करके मानेंगे। धन्यवाद। इस पर ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा था कि इजराइल ने 13 जून को हमला बोलकर बड़ी गलती की है। उसे इसकी सजा दी जाएगी।
Updated on:
24 Jun 2025 03:22 pm
Published on:
23 Jun 2025 09:08 pm