26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माँ की गलती ने ली बच्ची की जान! पालने की जगह ओवन में डालने से हुई मौत

Woman's Mistake Killed Her Child: एक माँ की गलती की वजह से उसकी बच्ची की जान चली गई। क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
oven_and_crib.jpg

Woman put her child in oven instead of crib

अमेरिका (United States of America) में हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में जानकार लोगों के होश उड़ गए। एक महिला की लापरवाही और गलती की वजह से उसकी बच्ची की जान चली गई। यह यह मामला 9 फरवरी का है और मिसोरी (Missouri) राज्य के कैनसस सिटी (Kansas City) का है। मारिया थॉमस (Mariah Thomas) नाम की एक महिला की लापरवाही उसकी बच्ची की ज़िंदगी पर भारी पड़ गई।


पालने की जगह ओवन में डालने से हुई मौत

मारिया ने दरअसल अपनी छोटी बच्ची को पालने में रखने की जगह ओवन में डाल दिया। इस वजह से उसकी बच्ची की मौत हो गई।

घटनास्थल पर ही मृत्त किया घोषित

इस पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस कैनसस सिटी में मारिया के घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि बच्ची गंभीर रूप से जली हुआ थी। कोशिश करने के बाद भी बच्ची ने प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

मारिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बच्ची को जलाने और इस वजह से उसकी मौत होने के कारण पुलिस ने मारिया को गिरफ्तार कर लिया है। मरिया को एक बच्चे की ज़िंदगी को खतरे में डालने और इस वजह से उसकी मौत होने पर फर्स्ट डिग्री अपराध के मामले मणि गिरफ्तार किया गया है।


यह भी पढ़ें- स्वीडन के सबसे बड़े वॉटर पार्क में लगी भीषण आग, कई लोग घायल