
Woman put her child in oven instead of crib
अमेरिका (United States of America) में हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में जानकार लोगों के होश उड़ गए। एक महिला की लापरवाही और गलती की वजह से उसकी बच्ची की जान चली गई। यह यह मामला 9 फरवरी का है और मिसोरी (Missouri) राज्य के कैनसस सिटी (Kansas City) का है। मारिया थॉमस (Mariah Thomas) नाम की एक महिला की लापरवाही उसकी बच्ची की ज़िंदगी पर भारी पड़ गई।
पालने की जगह ओवन में डालने से हुई मौत
मारिया ने दरअसल अपनी छोटी बच्ची को पालने में रखने की जगह ओवन में डाल दिया। इस वजह से उसकी बच्ची की मौत हो गई।
घटनास्थल पर ही मृत्त किया घोषित
इस पूरे मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस कैनसस सिटी में मारिया के घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि बच्ची गंभीर रूप से जली हुआ थी। कोशिश करने के बाद भी बच्ची ने प्रतिक्रिया नहीं दी। इससे उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
मारिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बच्ची को जलाने और इस वजह से उसकी मौत होने के कारण पुलिस ने मारिया को गिरफ्तार कर लिया है। मरिया को एक बच्चे की ज़िंदगी को खतरे में डालने और इस वजह से उसकी मौत होने पर फर्स्ट डिग्री अपराध के मामले मणि गिरफ्तार किया गया है।
Published on:
13 Feb 2024 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allविदेश
ट्रेंडिंग
