28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल साइट पर सोफे की जगह लड़की से अपलोड हो गया अपना फोटो, वायरल होने पर बवाल

इंग्‍लैंड की एक युवती ने गलती से सामान बेचने वाली एक वेबसाइट पर अपनी न्यूड तस्वीर पोस्ट कर दी, जिसके बाद से उसकी तस्‍वीर वायरल हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

pawan kumar pandey

Jun 27, 2016

Jessica

इंग्‍लैंड की एक युवती ने गलती से सामान बेचने वाली एक वेबसाइट पर अपनी न्यूड तस्वीर पोस्ट कर दी, जिसके बाद से उसकी तस्‍वीर वायरल हो गई है। दरअसल हुआ यूं कि वह महिला अपने सोफे को बेचने के लिए फोटो पोस्ट कर रही थी लेकिन गलती से उसने अपनी फोटो पोस्ट कर दी, जिसके बाद वह फोटो वायरल हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैनचेस्‍टर शहर में रहने वाली 25 वर्षीय जेसिका ओ ब्रायन नामक युवती अपना घर बदलना चाहती थी। लेकिन उससे पहले महिला ने घर पर रखे अपने पुराने सोफे को सामान बेचने वाली साइट पर डालने का फैसला किया। वेबसाइट पर सोफे की तस्वीर डालने के स्थान पर महिला ने गलती से अपनी न्‍यूड तस्‍वीर पोस्‍ट कर दी।

हालांकि, कुछ समय बाद ही जेसिका ने वह तस्‍वीर साइट से हटा ली थी लेकिन तब तक यह इंटरनेट पर वायरल हो चुकी थी। जेसिका ने इस बात पर सफाई देते हुए एक स्‍थानीय मीडिया को बताया कि रात में उसने शराब पी रखी थी जिसकी वजह से उससे यह गलती हो गई। उसने कहा, 'रात को दोस्‍तों के साथ काफी शराब पी ली। यही वजह है कि मैंने खुद की न्‍यूड फोटो अपलोड कर दी।'

जेसिका ने कहा कि वह अपने सोफे की तस्वीर मोबाइल के जरिए डाल रही थी और मोबाइल में उसकी कुछ न्‍यूड तस्‍वीरें भी थीं। जेसिका ने अपनी गलती का अहसास करते हुए सोशल साइट पर एक पोस्‍ट लिखा, 'यह गलती एक स्‍कूली बच्‍चे की तरह है।' हालांकि, उसके कुछ दोस्‍तों ने शुरुआत में बताया कि जेसिका से दुश्‍मनी रखने वाले कुछ लोगों ने उसकी तस्‍वीर से छेड़छाड़ की है।

(PHOTO SOURCE: FACEBOOK)

ये भी पढ़ें

image